ETV Bharat / state

'तेजस्वी मांगें माफी, नहीं तो..' : बोले नेता प्रतिपक्ष- 'मेरे समधी के यहां से शराब नहीं मिली'

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 5:27 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने अपने समधी के घर शराब मिलने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने वाले अगर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

विजय सिन्हा ने खबर का किया खंडन
विजय सिन्हा ने खबर का किया खंडन

'तेजस्वी मांगें माफी, नहीं तो..' : बोले नेता प्रतिपक्ष- 'मेरे समधी के यहां से शराब नहीं मिली'
विजय सिन्हा ने खबर का किया खंडन

पटनाः बिहार के छपरा में शराब से मौत के बाद सूबे में सियासी भूचाल आ गया है. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच नेत प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उस खबर का खंडन किया, जिसमें उनके समधी के घर शराब मिलने की बात (Liquor found at Vijay Sinha relative house) कही गई थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए माफी नहीं मांगने वालों पर मानहानि का केस करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'BJP नेता के रिश्तेदार के पास से 108 कार्टन शराब बरामद', तेजस्वी का दावा

छवि धूमिल करने की कोशिशः विजय सिन्हा ने कहा कि छवि धूमिल करने का खेल खेला गया है. RJD-JDU के लोग शराब और बालू के खेल में हैं. शराबबंदी को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री को हमने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी का समर्थन किया, लेकिन हमने आपको उस समय भी सावधान किया था कि आपके लोग ही आपकी नीति को फेल कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष के करीबी रिश्तेदार के घर शराब मिलने की होगी जांचः दरअसल, बिहार में जहरीली शराब से मौतों के बीच एक पुराने मामले में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मुश्किल में आ गए हैं. इस मामले का दावा कांग्रेस नेता ने किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी ने शुक्रवार को राज्य सरकार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के एक करीबी रिश्तेदार के घर के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है.

कांग्रेस विधायक ने उठाया मामलाः इस मामले को कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान द्वारा सदन के पटल पर उठाया गया था. शकील अहमद खान ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे एक मीडिया रिपोर्ट मिली कि प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के एक करीबी रिश्तेदार के घर के पीछे से 108 पेटी शराब जब्त की गई है. मैं तुरंत इसे सभापति के संज्ञान में लाया.''

क्या बोले तेजस्वी यादव : इस मामले की जानकारी पाकर तेजस्वी ने भी कहा कि उनके रिश्तेदार के यहां शराब की बोतल पाई गई इस मामले को सुनकर मैं स्तब्ध हूं. तेजस्वी ने बीजेपी शासित राज्यों यूपी और हरियाणा पर बिहार में शराब पहुंचाने का आरोप लगाया है.

"सरकार वह आंकड़ा पेश कर रही है जो उनके भ्रष्ट पदाधिकारी उन्हें दे रहे हैं. मैंने खुली चुनौती दी है कि जांच का रिपोर्ट क्या आया है सदन के पटल पर रखे. लेकिन हमारी आवाज को दबाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है. छवि धूमिल करने के लिए यह बात कही जा रही है. इसलिए अगर इनलोगों ने माफी नहीं मांगी तो मानहानि का केस होगा" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

Last Updated : Dec 17, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.