ETV Bharat / state

वित्त मंत्री विजय चौधरी का आरोप- केंद्र से नहीं मिल रही मदद, योजनाओं की राशि भी घटा रही

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 5:35 PM IST

वित्त मंत्री
वित्त मंत्री

एनडीए से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भाजपा और जदयू एक दूसरे पर आरोप लगाने का मौका नहीं चूकते हैं. इस बार बिहार के वित्त मंत्री (Finance Minister Vijay Choudhary) ने केंद्र पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है. केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग भी दोहरायी. पढ़िये, पूरी खबर विस्तार से...

पटना: वित्तीय मामलों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्र पर मदद नहीं करने का आरोप (Vijay Chaudhary alleged not getting money ) लगाया है. वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार की वित्तीय स्थिति गड़बड़ नहीं है. लेकिन यह बात भी सही है कि केंद्र से जितनी मदद बिहार को मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. विजय चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के मामले में बिहार गरीब राज्य है. इसके बावजूद हम देश के उन राज्यों को जो तेज गति से विकास कर रहे हैं को टक्कर दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः आंकड़ों के साथ बोले सुशील मोदी- झूठ की खेती कर रहे हैं विजय चौधरी

विकसित राज्यों को टक्करः कम संसाधनों के बावजूद हम विकसित राज्यों को टक्कर दे रहे हैं. यह हमारी प्रशासनिक कुशलता और दक्षता का परिचायक है. इसलिए हम कहते हैं कि हमें विशेष सहायता मिलनी चाहिए. विजय चौधरी ने कहा केंद्र सरकार को संवैधानिक व्यवस्था के तहत जो मदद देनी है वह भी नहीं दे रही है. समग्र शिक्षा योजना को या वृद्ध जन पेंशन योजना हो और किसी भी योजना में केंद्र सरकार समय पर राशि नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ेंः PMCH में गबन: निजी कंपनी 1.16 करोड़ रुपये और मरीजों का डाटा लेकर भागी

केंद्र सरकार अपना हिस्सा घटा रही हैः विजय चौधरी ने यह भी कहा कि किसी योजना में केंद्र सरकार की जो धारिता है वह भी घट रही है. पहले 90: 10 का अनुपात था जो घटकर 75: 25 का हो गया और अब 50:50 का हो गया है. केंद्र सरकार अपने दायित्वों से लगातार मुकुड़ते और सिकुड़ते (center has reduced amount of scheme) जा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहरायी है.

"केंद्र सरकार को संवैधानिक व्यवस्था के तहत जो मदद देनी है वह भी नहीं दे रही है. समग्र शिक्षा योजना को या वृद्ध जन पेंशन योजना हो और किसी भी योजना में केंद्र सरकार समय पर राशि नहीं दे रही है"-विजय चौधरी, वित्त मंत्री


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.