ETV Bharat / state

पटना में हत्या: सब्जी व्यापारी और उसके भाई को फुफेरे साला ने गोलियों से भूना

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 8:36 PM IST

पटना में एक सब्जी व्यापारी को गोली मारकर हत्या (Vegetable Trader Shot Dead In Patna) कर दी गयी. हत्या को अंजाम उस समय दिया गया, जब वह अपने भाई के साथ शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था. हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि मृतक का फुफेरा साला है. हमले में व्यापारी का छोटा भाई भी गोली लगने से घायल हुआ है.

पटना में सब्जी व्यापारी की गोली मारकर हत्या
पटना में सब्जी व्यापारी की गोली मारकर हत्या

पटना: राजधानी पटना (Patna Crime News) में एक बार फिर हत्या की घटना (Murder In Patna) को अंजाम दिया गया. घटना बीती रात गुरूवार देर रात जानीपुर इलाके की है, जब एक सब्जी व्यापारी अपने भाई के साथ सुसराल में आयोजित शादी में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान उसी के फुफेरा साले ने दोनों को निशाना बनाते हुए उन पर गोलियों की बौछार कर दी. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में इलाज के लिए पटना एम्स लाया गया.

यह भी पढ़ें: पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, छानबीन में जुटे एसएसपी

एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल: गोली लगने से घायल सब्जी व्यापारी की मौत हो गयी. एम्स के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत होने की घोषणा की. वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी है. उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मौत की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान दानापुर के तकियापर निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना साव के रूप में हुई है.

दस साल पुराने विवाद में हत्या की घटना: आरंभिक पुलिस जांच में 10 वर्ष पुराने विवाद में सब्जी व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गयी है. हत्या का आरोपी मृतक का फुफेरा साला अभिषेक उर्फ छोटू वारदात को अंजाम देने के बाद फरार है. मृतक अनीसाबाद चितकोहरा बाजार में थोक एवं खुदरा सब्जी का व्यापार करता था. वह गुरुवार के दिन जानीपुर बाजार में एक मैरेज हॉल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया था. विवाह ससुराल पक्ष की तरफ से था. घर लौटने के क्रम में दोनों भाईयों को गोली मारी गयी.

आरोपी के पिता से मृतक की हुई थी लड़ाई: हत्या के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना कुमार गुप्ता का दस साल पहले आरोपी अभिषेक उर्फ छोटू के पिता से लड़ाई हुई थी. शादी समारोह में मृतक और आरोप दोनों पहुंचे थे. इसी दौरान हत्या को अंजाम दिया गया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चिल्लाकर कहा कि वह अपने पिता का बदला ले लिया है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

"इसमें बहुत लोग शामिल हैं, कई लोगों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया है. दोनों भाईयों को गोली लगी थी. जिसमें बड़े भाई मुन्ना गुप्ता की मौत हो गयी. जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है". - विकास, मृतक का भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.