ETV Bharat / state

पटना: तीसरी बार JDU के प्रदेश अध्यक्ष बने वशिष्ठ नारायण सिंह, नीतीश की मौजूदगी में हुई ताजपोशी

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 12:26 PM IST

पटना के रवीन्द्र भवन में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू राज्य परिषद की बैठक हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष के लिये वशिष्ठ नारायण सिंह की ताजपोशी की गई. जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने वशिष्ठ नारायण सिंह को सर्टिफिकेट दिया.

जदयू राज्य परिषद की बैठक

पटना: राजधानी के रवीन्द्र भवन में जदयू राज्य परिषद की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. इस मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई. सीएम नीतीश की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गई.

जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने इसकी घोषणा कर वशिष्ठ नारायण सिंह को सर्टिफिकेट दिया. इस मौके पर पार्टी के मंत्री और विधायक मौजूद रहे. बैठक में मौजूद मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को 2005 से जिस स्थिति से बाहर निकाला है, वह आसान नहीं था. नीतीश कुमार का कार्यकाल इतिहास में स्वर्णिम काल के रूप में जाना जाएगा.

patna
जदयू राज्य परिषद की बैठक

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
वहीं, सांसद ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने सिद्धांत से कोई समझौता नहीं करते हैं. वो जो कहते हैं वही करते हैं. उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह के सामने बड़ी चुनौती है. हम साथ मिलकर पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इधर, मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता नीतीश कुमार का समर्थन करेगी.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

वशिष्ठ नरायण सिंह तीसरी बार चुने गए प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि बिहार से 40 राज्य परिषद के सदस्य मनोनयन के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह अधिकृत हुए हैं. गुरूवार को जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय में नामांकन का पर्चा भरा था. वशिष्ठ नारायण सिंह पहले दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पार्टी ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष पद के लिए तीसरी बार भी चुना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.