ETV Bharat / state

वैशाली के 50 छात्रों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, बोले- 'शांति से चल रहे सदन को देखकर अच्छा लगा'

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:49 PM IST

सोमवार को वैशाली के छात्रों ने बिहार विधानसभा की कार्यवाही देखी. छात्रों को अचरज हुआ कि सदन तो बिना हंगामे के चल रहा है, जबकि उन्होंने सुना था कि काफी हंगामा होता है. छात्रों ने कहा कि हमें बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बुलाया था. पढ़ें रिपोर्ट..

वैशाली के छात्रों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही
वैशाली के छात्रों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) चल रहा है. सोमवार को वैशाली के छात्रों ने बिहार विधानसभा की कार्यवाही देखी. सरकारी स्कूल के छात्रों को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कार्यवाही देखने के लिए बुलाया था. पिछले दिनों वे वैशाली में बाल संसद कार्यक्रम में पहुंचे थे. उसी वक्त कहा था कि बच्चों को कार्यवाही देखने के लिए बुलाएंगे. सदन में 50 से अधिक छात्र मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- वैशाली में विधानसभा अध्यक्ष के सामने लगी बाल युवा संसद, बच्चों ने ओमीक्रोन और शराबबंदी पर की जोरदार बहस

सदन में अचरज में पड़ गए छात्रः वैशाली जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों ने बिहार विधानसभा की कार्यवाही को देखा. स्कूली छात्र अभिषेक ने कहा कि हम लोगों को सुनने को मिलता था कि विधानसभा में विपक्ष सदन को चलने नहीं देते हैं. बहुत हंगामा होता है, लेकिन यहां तो बहुत शालीनता के साथ सभी सदस्य अपने सवाल पूछ रहे थे. वहीं स्कूल के शिक्षक ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा वैशाली में बाल संसद में आए थे. उसी समय हम लोगों को और स्कूल के बच्चों को आश्वासन दिया था कि विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए बुलाएंगे. आज विधानसभा अध्यक्ष ने ही हमें बुलाया था.

शिक्षक कौशल परवेज खान ने कहा कि विधानसभा में हम लोगों का जबरदस्त स्वागत किया गया है. 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विधानसभा की कार्यवाही को देखा. विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ फोटोग्राफी भी करवाई. बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों के साथ भोजन भी किया और उनका फीडबैक भी लिया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.