ETV Bharat / state

Job In Bihar: एम्स पटना में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर 45 पदों पर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख आज

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:22 AM IST

एम्स पटना में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के 45 पद पर बहाली के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इस ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimspatna.edu.in पर आवेदन करें.

एम्स पटना
एम्स पटना

पटनाः ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना में जूनियर रेजिडेंट के 45 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसको लेकर के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तिथि आज ही है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इस ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimspatna.edu.in पर आवेदन करें.

ये भी पढ़ेंः Job Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग ने 5369 पदों पर निकाली वैकेंसी, अंतिम दिन से पहले ही कर लें अप्लाई

उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष अधिक नहीं: आवेदन के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हो, इसके साथ ही आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimspatna.edu.in के माध्यम से आज देर रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

100 रुपये आवेदन शुल्क देने होगेंः आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और लिखित परीक्षा में किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुरूप प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

एम्स देवघर ने भी निकाली रिक्तियां: बताते चलें कि एम्स पटना के अलावा एम्स देवघर ने भी सीनियर रेजिडेंट की 21 पदों पर रिक्तियां निकाली है और इसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि 22 मार्च 2023 है. एम्स पटना की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एम्स देवघर में आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. सीनियर रेजिडेंट के 21 पदों पर निकली वैकेंसी में उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए और उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.