ETV Bharat / state

Job Opportunities: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 250 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:55 AM IST

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी

बैंकिंग में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं को सेन्ट्रल बैंक ज्वाइन करने का (Banking Job) सुनहरा मौका मिला है. 250 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. 11 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.

पटना: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के 250 रिक्त पदों पर वैकेंसी (Vacancy in Central Bank of India) निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाकर आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Job Opportunities : पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 550 पदों पर निकली वैकेंसी, 7 मार्च तक करें आवेदन

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी: आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल होना आवश्यक है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए जो कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आवेदन सीमा में छूट का प्रावधान है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹850 देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.

11 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि: सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ₹63840 से ₹89890 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. आवेदन की आखिरी तिथि 11 फरवरी 2023 है.

मेडिकल कॉलेजों में वैकेंसी: इधर, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने भी मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 60 पदों पर भर्तियां निकाली है. 17 फरवरी 2023 तक मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी मेंबर आवेदन कर सकते हैं. www.bpsc,bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-12 से लेवल-13 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.