ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर टिकट के लिए नहीं होगा खुदरा पैसे का चिक चिक, सभी टिकट काउंटर पर लगा यूपीआई सिस्टम

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:27 PM IST

पटना जंक्शन के सभी टिकट काउंटर पर कर सकेंगे कैशलैस ट्रांजैक्शन
पटना जंक्शन के सभी टिकट काउंटर पर कर सकेंगे कैशलैस ट्रांजैक्शन

पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कैशलैस ट्रांजैक्शन की शुरुआत की (cashless transaction Started At Patna Junction) गई है. सभी टिकट काउंटर यूपीआई सिस्टम से लैस हो गए हैं.अब सफर करने जा रहे यात्रियों को छुट्टे की समस्या से निजात मिलेगी. अब यात्री चाहे तो कैशलैस ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं.

पटना: पटना जंक्शन के सभी टिकट काउंटर यूपीआई सिस्टम से लैस हो गए (UPI facility Started At Patna Junction) हैं. पटना जंक्शन के सभी टिकट काउंटर पर यूपीआई सिस्टम से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इससे टिकट कटाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है. अब यात्री चाहे तो कैशलैस ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं. इसके अलावा यदि उनके पास कैश है तो पूर्व की भांति वह कैश के माध्यम से भी टिकट ले सकते हैं. सभी टिकट काउंटर पर यूपीआई सिस्टम से लैस हुए मात्र 2 दिन हो रहे हैं, हालांकि पेमेंट के लिए क्यूआर कोड बाहर दीवाल पर चस्पा हुआ नहीं है. टिकट काटने वाले स्टाफ को मोबाइल का स्केनर निकाल कर देना होता है. वह यूपीआई बार कोड को स्कैन करता है और फिर यात्री अपना पिन कोड डालकर पेमेंट करा लेते हैं.

ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर खुला एक्सक्यूटिव लाउंज, रेल यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा


यूपीआई ट्रांजैक्शन शुरू होने से यात्रियों की बढ़ी सहूलियत: यात्री अभिनव ने कहा कि निश्चित तौर पर यूपीआई सिस्टम पेमेंट का अच्छा माध्यम है और इससे समय की बचत होती है. कई बार चेंज नहीं होने की वजह से छोटा अमाउंट का टिकट नहीं कट पाता, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई है. वही अयोध्या के 1 मठ से आए हुए महंत प्रशांत दास शास्त्री ने बताया कि टिकट काउंटर पर यूपीआई ट्रांजैक्शन शुरू होने से निश्चित तौर पर यात्रियों की सहूलियत बढ़ी है. कई बार ऐसा होता है कि 515 रुपये का टिकट है और 15 चेंज नहीं होने की वजह से टिकट लेने में समस्या बढ़ जाती है लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा. यात्री आसानी से बिना छुट्टा के टेंशन के अपना टिकट करा पाएंगे. उन्होंने बताया कि उनकी यूपी में रेलवे स्टेशन पर यूपीआई सिस्टम से टिकट काटने की व्यवस्था पहले से है.

पटना जंक्शन के सभी टिकट काउंटर पर कर सकेंगे कैशलैस ट्रांजैक्शन
पटना जंक्शन के सभी टिकट काउंटर पर कर सकेंगे कैशलैस ट्रांजैक्शन

"यूपीआई सिस्टम के होने से भी कोई अधिक फायदा नहीं मिलेगा. चेंज के समस्या से तो थोड़ी निजात मिलेगी लेकिन टिकट कटाने में अभी भी जो समय लग रहा है. वह कम नहीं हो रहा क्योंकि बारकोड अंदर टिकट काटने वाले के कंप्यूटर स्क्रीन पर है. जब यूपीआई से टिकट कटाना होता है तो मोबाइल का स्कैनर खोल कर अंदर देना होता है. अगर बारकोड बाहर चस्पा हो तो जल्दी से लोग पेमेंट करके टिकट करा लेंगे " - राजेश कुमार, यात्री



ये भी पढे़ंः पटना जंक्शन पर 831 बेटिकट यात्री पकड़ाए, वसूली गई 5 लाख से ज्यादा की राशि

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.