ETV Bharat / state

Bihar Politics: लो आ गया कुशवाहा को भी NDA की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण, सहनी पर सस्पेंस !

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 10:57 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को भाजपा विरोधी दलों की बैठक हो रही है वहीं नई दिल्ली में 18 जुलाई को एनडीए की बैठक होने वाली है. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को बुलावा आ गया है. सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा को भी निमंत्रण मिला है. हालांकि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को लेकर सस्पेंस है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अपने कुनबे में बढ़ोतरी करना चाहती है. 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होने जा रही है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को इस बैठक में शामिल होने का न्योता मिल चुका है. दोनों दलों ने इसकी घोषणा कर दी है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए की बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिला था. रविवार देर शाम को यह खबर आ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा को भी एनडीए की बैठक में शामिल होने का न्योता मिला है.

ये भी पढ़ें- NDA Meeting: एनडीए की बैठक में शामिल होंगे जीतनराम मांझी और चिराग पासवान, BJP ने भेजा निमंत्रण

भाजपा सूत्र ने सस्पेंस पर से हटाया पर्दा : 18 जुलाई को राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक बुलाई गई है. देश के तमाम सहयोगी दलों को भाजपा बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है. बिहार के दलों को भी न्योता मिला है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को एनडीए की बैठक में बुलाया गया है. उपेंद्र कुशवाहा के बैठक में शामिल होने पर संशय था. भाजपा सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है उपेंद्र कुशवाहा भी 18 जुलाई को दिल्ली की बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, औपचारिक तौर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने इसकी घोषणा नहीं की है.

संगठन मजबूत कर रहा RLJD : उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. कुशवाहा की पार्टी ने अभी तक NDA की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता मिलने की पुष्टि नहीं की है. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली पार्टी के राष्ट्रीय लोक जनता दल फिलहाल बिहार में संगठन को मजबूत करने में जुटी है. उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में शामिल होंगे, लेकिन कब होंगे? इस पर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है. इधर, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को लेकर भी स्थिति साफ होती नहीं दिख रही है.

Last Updated : Jul 16, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.