ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा बोले-'सबसे पहले मैंने कहा था नीतीश हैं PM मैटेरियल'

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:31 PM IST

पीएम मैटेरियल को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बयान
पीएम मैटेरियल को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बयान

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सबसे पहले मैंने ही कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल (Upendra Kushwaha statement regarding PM material) हैं. आज महागठबंधन और दल के अन्य लोग भी यह बात कह रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पीएम मैटेरियल को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बयान

पटनाः बिहार की राजधानी में राजनीतिक अटकलों का बाजार हमेशा गर्म रहता है. साथ ही राजनीतिक गलियारे में वरिष्ठ नेता सियासी भविष्यवाणी का क्रेडिट भी लेने से नहीं चूकते हैं. इसी कड़ी में जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha statement on Nitish Kumar) ने कहा है कि सबसे पहले हम ही ने कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. अब चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है. महागठबंधन और पार्टी के नेता भी अब बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले उपेंद्र कुशवाहा..'उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार'

नीतीश विपक्ष को एकजुट करने में जुटेः दरअसल, ललन सिंह ने भी मुंगेर में कहा है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. उसी सवाल पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वाकई पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन सबसे पहले हम ही ने कहा था. एनडीए से बाहर निकलने के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने कई दलों के नेताओं से मुलाकात भी की. मुख्यमंत्री ने आज फिर से संकेत दिए हैं बिहार विधान सभा बजट सत्र के बाद एक बार फिर से पूरे देश में घूमेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर बयान
उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर बयान

जेट विमान खरीदने पर बीजेपी ने भी साधा था निशानाः बिहार सरकार हेलीकॉप्टर और जेट विमान भी खरीद रही है. बीजेपी उसको लेकर भी निशाना साध रही है कि देश घूमने के लिए ही नीतीश कुमार जेट प्लेन खरीद रहे हैं. ऐसे तो नीतीश कुमार कहते रहे हैं कि पीएम पद के दावेदार नहीं हैं, लेकिन पार्टी के नेता उन्हें लगातार पीएम मैटेरियल बता रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुंगेर में नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था. आज जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Senior JDU leader Upendra Kushwaha ) कह रहे हैं कि सबसे पहले हमने ही नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहा था. अब चारों तरफ से समर्थन हो रहा है महागठबंधन और दल के लोग कह रहे हैं.

पहले भी जेडीयू के कई मंत्री बता चुके हैं नीतीश को पीएम मैटेरियलः जदयू के कई मंत्री पहले भी बयान दे चुके हैं कि नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कई बार यह बयान दिया है, लेकिन नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का पीएम पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा, इस पर सहमति नहीं बन पाई है और बीजेपी के तरफ से लगातार कहा जाता रहा है कि पीएम पद के लिए विपक्ष में कई दावेदार हैं और नीतीश कुमार पर बीजेपी निशाना भी साध रही है कि इन्हें कोई विपक्ष का नेता पीएम पद के दावेदारों में नहीं मानता है. लेकिन जदयू के नेता अभी भी लगातार बयान दे रहे हैं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.