ETV Bharat / state

उपेन्द्र कुशवाहा की मुराद पूरी करने में लगे हैं नीतीश! आगे भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 11:02 PM IST

अपनी पार्टी का जदयू में विलय कर नीतीश के करीब आए उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी में और भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. खबर है कि आरसीपी सिंह से इस्तीफा लेकर ललन सिंह को अध्यक्ष बनाने की इच्छा भी कुशवाहा की ही थी.

उपेन्द्र कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा

पटनाः जदयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह (RCP Singh) से इस्तीफा लेकर ललन सिंह (Lalan Singh) को पार्टी की कमान सौंप दी गई. हाल ही में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा था कि वे उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की इच्छा जल्द पूरा करेंगे. इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया जाना उपेन्द्र कुशवाहा की इच्छा थी?

इसे भी पढ़ें- 'जातीय जनगणना' और 'जनसंख्या नियंत्रण' पर NDA में उठने लगी 'चिंगारी', बोली RJD- 'हमारा स्टैंड क्लियर है'

हालांकि, आरजेडी के नेता इसे जदयू का अंदरूनी मामला बताते हैं. राजद नेता उदय नारायण चौधरी कहते हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा को जदयू संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना कम थोड़े न है. इसके लिए पार्टी के संविधान में संशोधन भी किया गया है. इस पर उपेन्द्र कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी इच्छा पार्टी को नंबर वन बनाना है. अलग अर्थ लगाने की जरूरत नहीं है.

देखें वीडियो

पार्टी को नंबर बनाने का बयान उपेन्द्र कुशवाहा कई बार दे चुके हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार से उन्होंने क्या इच्छा जताई है, इस बारे में न तो उपेन्द्र कुशवाहा ने कभी खुलकर बात की और न ही नीतीश ने. आरसीपी सिंह से कुशवाहा की दूरी भी देखी गई, लेकिन इसपर भी कुशवाहा ने विवाद से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- 'जातीय जनगणना से समाज में शुरू हो जाएगा विवाद, विपक्ष बताए इसके फायदे'

"हमारा मकसद जदयू को फिर एक बार नंबर वन पार्टी बनाने का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाना है और लोगों की समस्याओं को दूर करना है. इसका अलग अर्थ लगाने की जरूरत नहीं है."- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

"यह तो जदयू का अंदरूनी मामला है. उपेन्द्र कुशवाहा की चाहत क्या थी, यह तो वही बताएंगे. नीतीश कुमार ने पार्टी में संशोधन कर उन्हें जदयू संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है, यह कम बड़ी बात नहीं है"- उदय नारायण चौधरी, राजद वरिष्ठ नेता

इसे भी पढ़ें- बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता'

उपेंद्र कुशवाहा अभी जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उन्हें विधान परिषद का सदस्य भी बनाया गया है. इसके आगे भी पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा हो रही है. खबर है कि कुशवाहा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी सौंपी जा सकती है. देखना दिलचस्प होगा है कि नीतीश के काफी करीबी बने कुशवाहा की कौन-कौन सी मुराद पूरी हो पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.