ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: RCP के कड़े तेवर के बाद JDU की सफाई, कहा- केंद्रीय मंत्री भी करेंगे प्रचार

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 5:25 PM IST

जेडीयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साफ किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुल प्रचार करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) भी प्रचार करने जाएंगे. इससे पहले जेडीयू ने एक दिन पहले जो 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, उसमें सीएम और आरसीपी के नाम शामिल नहीं थे.

आरसीपी सिंह यूपी में प्रचार करेंगे
आरसीपी सिंह यूपी में प्रचार करेंगे

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए जेडीयू स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU Star Campaigners) में शामिल नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) के कड़े तेवर के बाद पार्टी ने सफाई दी है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जेडीयू से साफ किया है कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित सभी मंत्री और वरिष्ठ नेता भी यूपी चुनाव में प्रचार करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM CM Nitish Kumar) वर्चुअल प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह ने किसके लिए कहा...'बाएं-दाएं नहीं करें, 2025 तक काम करें'

दरअसल, जेडीयू की ओर से जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रधान महासचिव व प्रवक्ता केसी त्यागी, उपेंद्र कुशवाहा (चेयरमैन पार्लियामेंट्री बोर्ड), रामनाथ ठाकुर (सांसद राज्यसभा), उमेश कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष, बिहार जेडीयू), मौलाना गुलाम रसूल बलियावी (राष्ट्रीय महासचिव, एम.एल.सी), हर्षवर्धन सिंह (राष्ट्रीय महासचिव), रविन्द्र प्रताप सिंह (राष्ट्रीय सचिव), अनूप सिंह पटेल(अध्यक्ष जेडीयू उत्तर प्रदेश), आरपी चौधरी, सुरेंद्र त्यागी, संजय कुमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा जेडीयू ), डॉ. भरत पटेल, संजय धनगर, डॉ. के के त्रिपाठी के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं था.

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जेडीयू स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU Star Campaigners) में अपना नाम नहीं होने पर आरसीपी सिंह ने कहा था कि लिस्ट में जिन 15 लोगों का स्टार प्रचारक में नाम है, उसमें आप कितने को जानते हैं, क्या ये सब लोग सक्षम हैं. ये सब चलता रहता है. जीवन लंबा है, धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि जेडीयू में नेता नीतीश कुमार हैं और उनके अनुसार सभी लोग काम करते हैं. सबको उनके नेतृत्व में काम करने के लिए ही जनता ने जनादेश दिया है. सबको जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

अब जेडीयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पार्टी द्वारा जारी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के स्टार प्रचारकों की सूची से किसी भी प्रकार से कोई भ्रम न फैले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुल प्रचार करेंगे, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और अन्य वरिष्ठ मंत्री और नेतागण भी चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, जेडीयू को मिली 11 सीट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.