ETV Bharat / state

IPL में धोनी की टीम जीती तो गिरिराज सिंह ने कहा- ये जीवा की प्रार्थना की शक्ति है...बधाई चेन्नई

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 4:31 PM IST

Mahendra Singh Dhoni daughter Ziva
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता है. यह सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का 300वां टी20 मैच था, जो यादगार बन गया. चेन्नई की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस (86 रन) की शानदार पारी के बाद शार्दुल ठाकुर (3/38) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले सीएसके 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. चारो खिताब सीएसके महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही जीती है.

यह भी पढ़ें- Video- हमारे लिये दमदार वापसी करना महत्वपूर्ण था: एमएस धोनी

चेन्नई की इस जीत के बाद, देशभर के फैंस महेन्द्र सिंह धोनी को बधाई दे रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी धोनी को बधाई दी. उन्होंने जीत का सारा श्रेय धोनी की बेटी जीवा की प्रार्थना को दिया. बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा- 'ये जीवा की प्रार्थना की शक्ति है...चेन्नई को बधाई'.

बता दें कि आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसिस के 59 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी.

सीएसके की तरफ से शार्दुल के अलावा रवींद्र जडेजा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की.

अय्यर ने इसी बीच अपना अर्धशतक भी जमाया. दोनों बल्लेबाजों के इस बढ़ते साझेदारी को शार्दुल ने अय्यर को आउट कर तोड़ा. अय्यर ने 32 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इनका विकेट भी शार्दुल ने लिया.

एक छोड़ से गिल लगातार रन बनाते रहे पर दूसरे छोड़ से बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते रहे. राणा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुनिल नारायण भी दो रन बनाकर आउट हो गए. केकेआर को करारा झटका दीपक चाहर ने गिल को आउट कर दिया. गिल ने 43 गेंदों में छह चौकों की मदद से केकेआर की ओर से सर्वाधिक 51 रन बनाए.

इसके बाद केकेआर का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और दिनेश कार्तिक (9), शाकिब अल हसन (0), राहुल त्रिपाठी (2), कप्तान मोर्गन (4) और मावी (20) रन बनाकर आउट हुए, जबकि लॉकी फग्र्यूसन नाबाद 18 और वरुण चक्रवर्ती बिना खाता खोले नाबाद रहे.

इससे पहले, सीएसके के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. डू प्लेसिस और रुतुरारज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. इसी बीच गायकवाड़ इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया.

गायकवाड़ और डू प्लेसिस के बढ़ते साझेदारी को नारायण ने गयाकवाड़ को आउट कर तोड़ा. गायकवाड़ ने 27 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथ्थपा और डू प्लेसिस ने पारी को आगे बढ़ाया.

डू प्लेसिस एक छोड़ से लगातार रन बना रहे थे तो दूसरी छोड़ से उथ्थपा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए. उथ्थपा ने डू प्लेसिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में 63 रन की साझेदारी की . नारायण ने उथ्थपा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. उथ्थपा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए.

उथ्थ्पा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोइन अली. इसी बीच डू प्लेसिस ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. मोइन और डुप्लेसिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 68 बनाए. 20वें ओवर के अंतिम गेंद पर मावी ने डू प्लेसिस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

डुप्लेसिस ने अपने अनुभव को दिखाते हुए 59 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन बानाए जबकि मोइन 20 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रना बनाए. केकेआर की ओर से सुनिल नारायण ने दो विकेट लिए जबकि शिवम मावी को एक विकेट मिला. डू प्लेसिस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद धोनी ने मोर्गन से बेहतर प्रदर्शन किया : गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.