ETV Bharat / state

Darbhanga AIIMS निर्माण में देरी पर बोलीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री- 'संसाधन उपलब्ध नहीं करवा रही नीतीश सरकार'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 3:32 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार बिहार दौरे पर (Bharti Praveen Pawar on Bihar Visit) हैं. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण में देरी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संसाधन उपलब्ध नहीं करवा रही है, जिस वजह से वहां एम्स का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार

पटना: बिहार में दरभंगा एम्स को लेकर सियासत गरमायी हुई है. राज्य सरकार जहां देरी के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी इसके लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं पटना दौरे पर आईं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने भी इसका ठीकरा बिहार सरकार पर फोड़ा है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स को लेकर केंद्र सरकार को जो करना है, वह कर रही है लेकिन संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga AIIMS को लेकर BJP सांसद गोपालजी ठाकुर का अनशन टूटा, अश्विनी चौबे और एसपी बघेल ने पिलाया जूस

"दरभंगा एम्स नहीं बनने के लिए बिहार सरकार जिम्मेदार है. राज्य सरकार की ओर से अगर संसाधन उपलब्ध हो जाएगा तो दरभंगा में एम्स बहुत जल्द ही बन जाएगा. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि जल्द से जल्द एम्स बने और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही के कारण काम अटका हुआ है'- डॉ. भारती प्रवीण पवार, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री

इंडिया गठबंधन पर बोला हमला: केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार देश के विकास के लिए काम किया है. देश की जनता जानती है कि किस तरह से सब का साथ सबका विकास का नारा लेकर प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. विपक्ष में बैठे लोग कुछ भी कहें लेकिन देश की जनता अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और अगला लोकसभा चुनाव जब होगा तब विपक्ष को पता चल जाएगा कि आखिर जनता किसका साथ दे रही है.

पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने गुरुवार को पटना एम्स में मेडिकल छात्राओं के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी कार्यक्रम में भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि पटना एम्स अच्छा काम कर रहा है. बड़ी संख्या में मरीज भी यहां पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार मेडिकल सुविधाओं का विस्तार पूरे देश में किया है. अब पूरे देश में एम्स की संख्या 23 हो गई है, जिससे लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.