ETV Bharat / state

'मुझे दुख है कि मैं बिहार का हूं..' नीतीश सरकार को घेरने के चक्कर में ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री!

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 3:30 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रोजगार के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार जहां युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है, वहीं नीतीश कुमार की सरकार हथियार बांट रही है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मैं बिहार का हूं. जहां कलम से लिखते वाले भी अब लाठी पकड़ने के लिए तैयार हो गए हैं.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

पटना: बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहा है. रोजाना हत्या और लूटपाट की घटना सामने आ रही है, वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल बन गया है, उसमें मुझे लगता है कि युवाओं को लाठी और हथियार देने का काम राज्य सरकार कर रही है. रोजगार पर भारत सरकार तो अपना वादा पूरा कर रही है लेकिन नीतीश सरकार क्या कर रही है, जनता भी देख रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics : 'इस बार पूरी तरह से नीतीश कुमार का होगा खात्मा'..अश्विनी चौबे ने CM पर किया हमला

"बिहार की ये सरकार रोजगार क्या युवाओं को हथियार दे रही है. रोजगार देने का जिस प्रकार से भारत सरकार काम कर रही है, मुझे दुख है कि मैं बिहार का हूं लेकिन बिहार की ये गूंगी-बहरी सरकार युवाओं को फिर से हथियार देने के लिए विवश किया है. जो कलम से लिखते थे, अब वो लाठी पकड़ने के लिए तैयार हो गया है. यह लाठीतंत्र की सरकार है"- अश्विनी कुमार, केंद्रीय मंत्री

'बिहार के युवाओं की हकमारी कर रही सरकार': वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस ट्वीट पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब बिहार में उत्तर प्रदेश के लोग भी आकर परीक्षा दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सिर्फ मंदिर-मस्जिद किया जा रहा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के लोगों की हकमारी करने का काम नीतीश कुमार की सरकार ने की है. बिहार में जो भी वैकेंसी निकल रही है, अन्य प्रदेश के लोग आकर यहां के लोगों का हक मार रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर यहां के छात्रों ने आंदोलन भी किया था लेकिन बिहार सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. जो कुछ भी यहां हो रहा है, वह कहीं से भी उचित नहीं है.

इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक पर क्या बोले चौबे?: वहीं मुंबई में प्रस्तावित इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेंगलुरु की बैठक में भी गए थे. वहां से भी कुछ नहीं मिला और इस बार मुंबई की बैठक में जा रहे हैं. आप समझ लीजिए कि वहां भी दूल्हा कोई मिलने वाला नहीं है और फिर वह मुंह लटकाकर पटना लौटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.