ETV Bharat / state

Ashwini Choubey का बड़ा बयान, बोले- 'लालू के आरक्षण का फायदा उनकी पत्नी और बेटे को मिला'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 8:21 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लालू द्वारा दिए आरक्षण का फायदा अगर किसी को हुआ तो वह उनकी धर्मपत्नी और बेटे हैं. लालू आरक्षण का यही मतलब समझते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के लोग भ्रष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद, के पक्षधर हैं.

Ashwini Choubey on Lalu Yadav
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बड़ा बयान

पटना : बिहार में आरक्षण को लेकर एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बार केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव द्वारा आरक्षण की बातें कहना उन्हें शोभा नहीं देता है. उन्होंने जो आरक्षण दिया, उसका सबसे पहला फायदा उनकी पत्नी और बेटे को हुआ. लालू यादव खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पार्टी के बड़े पदों पर उनके बेटे और पत्नी बैठे हुए हैं. लालू यादव पहले अपनी पार्टी में आरक्षण खत्म करने की व्यवस्था करें. उसके बाद वह आरक्षण की बात करें.

इसे भी पढ़े- Bihar caste survey : 'जातीय गणना फेक, अगर सनातनियों की संख्या कम होगी तो देश खत्म हो जाएगा'.. अश्विनी चौबे

''I.N.D.I.A गठबंधन के लोग भ्रष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद, के पक्षधर हैं. यही कारण है कि उनके नेता किसी भी प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी को गद्दी से बाहर उतारना चाहते हैं जो कि कहीं से भी संभव नहीं है. जनता देख रही है कि किस तरह का गठबंधन इन लोगों ने बनाया है और इस गठबंधन में कौन-कौन से लोग हैं.''- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस पर भी बोला हमला: इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला. कहा कि उनके युवराज जिस तरह की भाषा नरेंद्र मोदी को लेकर बोल रहे हैं यह जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब 50 सालों में महिला आरक्षण बिल पास नहीं करवा पा,ई तो फिर आगे का क्या बात करेगी. उन्होंने कहा कि जातिगत गणना को लेकर राहुल गांधी अब खुद से बोल रहे हैं, जब वह सरकार में थे तो उन्हें यह नहीं दिख रहा था. आप समझ लीजिए कि जिस तरह की बातें राहुल गांधी कर रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि उनका न कोई अपना विजन है और ना ही उनका कोई उद्देश्य है.

''जब तक कांग्रेस देश में रही, गरीबों का क्या हाल रहा वह देश की जनता ने भी देखा है. नरेंद्र मोदी जब से आए गरीबों के लिए कितनी योजना लाया गया और कितना गरीबों को फायदा हुआ यह भी देश की जनता देख रही है. इसीलिए कांग्रेस या राजद के लोग कुछ भी कहे, सच्चाई यही है कि नरेंद्र मोदी लोकप्रिय हैं और वह देश की जनता के लिए लगातार काम कर रहे है.''- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे: इसके अलावा अश्विनी चौबे ने साफ-साफ कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन से कुछ नहीं होने वाला है. यह लोग आपस में ही ऐसे ही लड़ते झगड़ते रहेंगे. देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. इसीलिए आप साफ-साफ समझ लीजिए की अगली बार भी देश में एनडीए गठबंधन की ही सरकार बनेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.