ETV Bharat / state

उमेश कुशवाहा बने JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष, 'लव-कुश समीकरण' को साधने की कवायद

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 5:13 PM IST

umesh kushwaha
umesh kushwaha

15:21 January 10

पिछले 2 दिनों से ऐसे कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे. रामसेवक सिंह का नाम सबसे अधिक चर्चा में था, लेकिन नीतीश कुमार हमेशा चौंकाने वाले फैसले को लेकर जाने जाते हैं और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जो फैसला हुआ है, वह चौंकाने वाला ही है.

देखें वीडियो

पटना: उमेश कुशवाहा को जदयू का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जेडीयू के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्वास्थ्य कारणों से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहने में असमर्थता जताई थी.

जदयू राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है. वर्तमान अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पहले इस्तीफा दिया और फिर उमेश कुशवाहा के नाम पर मुहर लगी. उमेश कुशवाहा विधानसभा चुनाव में इस बार महनार से चुनाव हार गए थे.

उमेश कुशवाहा पार्टी के कुशवाहा मंच का संचालन करते हैं और नीतीश कुमार ने उसी का इनाम उन्हें दिया है. ऐसे पार्टी में लव-कुश समीकरण को मजबूत करने की चर्चा विधानसभा चुनाव में जो रिजल्ट आया था उसके बाद ही शुरू हो गई थी.

उमेश कुशवाहा को प्रदेश की कमान
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला हुआ था और आज राज्य कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला हो गया. उमेश कुशवाहा पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं. नीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा को विशेष रूप से बुलाया था, तभी कयास लगने लगे थे.

पिछले 2 दिनों से ऐसे कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे. रामसेवक सिंह का नाम सबसे अधिक चर्चा में था, लेकिन नीतीश कुमार हमेशा चौंकाने वाले फैसले को लेकर जाने जाते हैं और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जो फैसला हुआ है, वह चौंकाने वाला ही है. ऐसे नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है.

अधिक उम्र होने के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह हटे
बताया जाता है कि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह अधिक उम्र होने के कारण बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाते थे और इसके कारण भी पार्टी ने यह बड़ा फैसला लिया है.

कौन हैं उमेश कुशवाहा:

  • उमेश कुशवाहा इस बार महनार से लड़े थे चुनाव
  • जेडीयू के टिकट पर हार गए थे कुशवाहा
  • 1990 से राजनीति में सक्रिय हैं उमेश कुशवाहा
  • 2015 में पहली बार बने थे विधायक
  • बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था
Last Updated : Jan 10, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.