ETV Bharat / state

पटना में जमीन पर कब्जा करने आया युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 3:39 PM IST

पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके से दो युवकों हथियार के साथ गिरफ्तार (Patna Crime News) किए गए. दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग मामले में हुई है. जहां एक युवक हथियार लेकर लोगों को धमका रहा था तो दूसरा अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है.

पटना में हथियार के साथ दो गिरफ्तार
पटना में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने आए एक युवक को देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह लोगों को हथियार दिखाकर डरा-धमका रहा था. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आरोपी युवक को हथियार के साथ दबोच लिया गया. इधर, खेमनीचक इलाके में भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से देसी पिस्टल और दो मैगजीन (Two Youth Arrested With Arms In Patna) मिला. दोनों गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. दोनों गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है.

यह भी पढ़ें: नवादा लूटकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार, कैश और वाहन समेत कई सामान बरामद

पटना में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

पहला मामला: लोगों को हथियार लेकर धमका रहा था: जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुबह 9 बजे गुप्त सूचना मिली कि पूर्वी राम कृष्णा नगर इलाके में कंकड़बाग के राम लखन पथ निवासी रामायण शाह नाम का एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लेकर अपने आसपास के पड़ोसियों को धमका रहा है. दरअसल रामायण शाह का आधा कट्ठा जमीन पूर्वी रामकृष्णानगर इलाके में है. अपने जमीन को छोड़कर यह दूसरे के जमीन में बोरिंग कर रहे थे. जिसका विरोध इनके पड़ोसियों ने किया. जिस पर वह लोडेड देसी कट्टा लेकर आसपास के लोगों को हथियार का भय दिखाकर डराने धमकाने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

"सुबह 9 बजे गुप्त सूचना मिली कि रागकृष्णा नगर में रामायण साह नाम का व्यक्ति हाथ में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा. इस पर हम थाने से पुलिस टीम को भेजे. पुलिस युवक को पकड़ ले आए . उसके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा गोली बरामद हुआ है. फिर एक घंटे बाद एक और सूचना मिली खेमनीचक से, वहां एक दीपक नाम का लड़का है, जो पूर्व से अपराधी प्रवृति का है. उसके पास देसी पिस्टल है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार के साथ पकड़ लिया गया" -जहांगीर आलम, थाना प्रभारी, राम कृष्णा नगर

दूसरा मामला: अपराधी की योजना बनाते युवक गिरफ्तार: दूसरी गिरफ्तारी खेमनीचक इलाके से हुई है. दीपक नाम का युवक अपनी कमर में देसी पिस्टल और दो मैगजीन के साथ इलाके में घूम रहा था. वह किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में था. तभी किसी ने मामले की सूचना थाने में दे दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. दीपक का आपराधिक इतिहास भी रहा है. ऐसे में पुलिस उसके रिकार्ड को भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.