ETV Bharat / state

पटना में छठ के बाद मना मातम, सड़क हादसे में 2 की मौत

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:51 PM IST

छठ के बाद जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 की मौत हो गई. वहीं, 5 गंभीर रूप से घायल हो गए. 5 घायलों में से 3 को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

पटना

पटना: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 5 घायलों में से 3 को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि ये लोग उलार महाधाम से छठ मनाकर घर लौट रहे थे.

पहली घटना राजधानी के बिक्रम थाना अंतर्गत मंझौली महामाया मंदिर के पास की है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर और ऑटो के बीच टक्कर होने से एक ही परिवार की 4 महिला, एक बच्चा और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायल को इलाज के लिए बिक्रम पीएचसी में भर्ती कराया. जहां गंभीर रुप से घायल युवक रणधीर वर्मा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. शेष 5 घायलों में से 3 महिला को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
रणधीर वर्मा की मौत की खबर के बाद परिजनों ने एसएच-2 पर जमकर हंगामा करने लगे और मुआवजे की मांग की. हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिक्रम बीडीओ राजीव कुमार ने परिजनों को सरकारी परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का सहायता राशि देकर हंगामा शांत करवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसा
दूसरी घटना दुलहिन बाजार थाना अंतर्गत लाला भदसारा गांव के पास की है. जहां बिहटा-पालीगंज एसएच-2 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इससे बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहटा थाना के कटेसर गांव निवासी भरत साव के रूप में किया गया. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भेज दिया.

Intro:छठव्रत से खुसहाल घर मे मचा चीत्कार
सड़क हादसा की दो घटना में 2की मौत 5 लोग हुए घायल ।
उलार महाधाम से छठव्रत कर कर लोटरहे थे घर ,इसी बीच हुआ हादसा ।


Body:पटना जिला के बिक्रम थाना अंतर्गत मंझौली महामाया मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर हो गया ,वही ऑटो पर सवार एक ही परिवार के 4 महिला 1 बच्चा 1युवक टक्कर से गम्भीर घायल हो गये है ,।
ग्रामीणों ने सभी घायल को बिक्रम PHC में भर्ती कराया ,जहाँ गम्भीर घायल युवक रणधीर वर्मा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ,शेष 5 घायल में 3 महिला को प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर हालत में पटना रेफर कर दिया ,वही घायल महिला कविता देवी का बिक्रम अस्पताल में इलाज चल रहा है ,।
मृतक रणधीर वर्मा के घायल पत्नी ममता देवी भाभी रीता देवी भभु राज कुमारी देवी जो गम्भीर रूप से घायल थे उन्हें पटना PMCH रेफर कर दिया है ,वही मृतक का घायल बेटा अक्षय कुमार को इलाज के बाद परिजन को सौप दिया गया है ।
बतादे की मृतक रणधीर वर्मा परिवार के साथ उलार महाधाम से छठव्रत कर ऑटो से अपने घर रानीतलाब थाना के पतुत गांव लौट रहा था इसी बीच बिक्रम थाना के मंझौली गांव के महामाया
मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से जोड़दार टक्कर मार दिया ,वही टक्कर से रणधीर वर्मा की मौत हो गया ।
बिक्रम पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया ,वही मृतक के परिजन ने मुआबजा के मांग को लेकर बिक्रम अस्पताल के पास SH 2 पर हनगामा करने लगे ,वही हनगामा की सूचना पर बिक्रम BDO राजीव कुमार ने जामस्थल पर पहुँचकर मृतक के परिजन को सरकारी परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया सहायता राशि दिया ।

दूसरी घटना दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत लाला भदसारा गांव के पास बिहटा पालीगंज SH 2 पथ पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोड़ की टक्कर मार दिया जिसे बाइक पर सवार युवक बिहटा थाना के कटेसर गांव निवासी भरत साव की घटना स्थल पर ही मौत हो गया ,लेकिन ग्रामीणों ने घायल को दुल्हिन बाजार PHC में ले गया जहाँ चिकित्सक सहजाद रजा ने मृत घोषित कर दिया ,वही पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ।
वही दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक भरत साव दुल्हिन बाजार के अलीपुर अपनी बहन की घर रहकर दुकान कलर था ,उन्होंने बताया की अलीपुर से दुल्हिन बाजार बाइक से जा रहा था कि रास्ते मे लाला भदसरा गांव में पास दुर्घटना में मौत हो गया वही उन्हों ने बताया की ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है कागजात के जांच कर प्रथमिकी दर्ज किया जयगा ।



Conclusion:बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया की पहले दो घायल महिला को अस्पताल लाया गया उसे इलाज कर ही रहे थे की फिर दो घायल को लाया गया जिसमें प्राथमिक इलाज के बाद 3 महिला को पटना PMCH रेफर कर दिया गया ,वही उन्होंने बताया कि पीछे घायल युवक रणधीर वर्मा को अस्पताल लाया गया ,जिसका रास्ते मे ही मौत हो चुका था एक बच्चा और एक महिला घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
बाइट
1 मृतक का भाई(सुनींल कुमार)
2चिकित्सक PHC बिक्रम(सुरेंद्र चौधरी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.