ETV Bharat / state

सांसद निधि में सेंधमारी कांड: महाराष्ट्र से 2 ठग गिरफ्तार, इनके अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी रकम

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 5:38 PM IST

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के संसद निधि से 89 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई. इस मामले में महाराष्ट्र के अहमदनगर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर-

सांसद निधि में सेंधमारी
सांसद निधि में सेंधमारी

पटनाः महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के संसद निधि से 89 लाख रुपये के फर्जीवाड़े मामले में महाराष्ट्र के अहमदनगर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई नजर बनाए हुए हैं. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि कई स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.

ये है मामला
ये है मामला

मामले की सूचना आर्थिक अपराध इकाई को मिली है. पूरे मामले का रिव्यू किया जा रहा है. छपरा प्रशासन को टेक्निकल सपोर्ट दिया जा रहा है. जिनके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए है, उन दो लोगों को महाराष्ट्र के अहमदनगर से गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में ईओडब्लू जांच कर रही है. मामले में कोई बैंककर्मी या किसी भी स्तर के कोई अधिकारी लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.' - नैयर हसनैन खान, एडीजी, आर्थिक अपराध इकाई

देखें वीडियो

ये है पूरा मामला
बता दें कि 4 नवंबर 2020 को दो बार में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बैंक ऑफ बड़ोड़ा स्थित बैंक खाते से 89 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी. पैसे संदीप मांगीलाल कठोरिया नामक व्यक्ति के खाते में गए थे. चेक संख्या 211 से 47 लाख और चेक संख्या 212 से 42 लाख रुपये आरटीजीएस किया गया था. सांसद को इसकी जानकारी 1 फरवरी 2021 को हुई. जब वह अपने खाते की अद्यतन जानकारी लेने के लिए बैंक से संपर्क किए.

सांसद निधि में सेंधमारी
सांसद निधि में सेंधमारी

सांसद ने बैंककर्मियों पर उठाए सवाल
2014 से मेरा एमपी फंड का खाता छपरा के बैंक ऑफ बड़ौदा में है. अभी तक इस तरह की कभी कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी. लेकिन इस बार इतनी बड़ी राशि का फर्जीवाड़ा किया गया है. इसमें बैंककर्मी, बैंक अधिकारी और ब्रांच मैनेजर की संलिप्तता उजागर हुई है. इनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. जब एक सांसद निधि की राशि का इस तरह से फर्जीवाड़ा किया गया है, तो आम आदमी के साथ बैंक कर्मी क्या करते होंगे.' - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद

चेक क्लोनिंग से बचें
चेक क्लोनिंग से बचें

मामले के प्रकाश में आने के बाद सासंद ने लोकसभा अध्यक्ष, वित्त मंत्री, गृह मंत्री, बिहार के डीजीपी, सारण की कमिश्नर, डीआईजी और एसपी संतोष कुमार को इसकी जानकारी दी थी. जिसमें बाद मामले की छानबीन शुरू की गई.

ठगी का शिकार होने पर ये कदम उठाएं
ठगी का शिकार होने पर ये कदम उठाएं

ये भी पढ़ेंः महाराजगंज सांसद के खाते से 89 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा

कई स्तरों पर हो रही जांच
मामले में केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. फर्जीवाड़े में शामिल अधिकारियों और बैंक कर्मियों की मिलीभगत की जांच आला अधिकारी कर रहे हैं. सांसद की शिकायत के बाद गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को आमदनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.