ETV Bharat / state

पटनाः 35 पुलिसकर्मियों को पुलिस स्मरण दिवस पर दी जाएगी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:36 PM IST

कर्तव्य की बलिवेदी पर जीवन न्योछावर करने वाले 35 पुलिसकर्मियों को 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस पर श्रद्धांजलि दी जाएगी. जिनमें से 7 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर....

पुलिसकर्मियों
पुलिसकर्मियों

पटनाः हर साल पूरे देश में कर्तव्य की बलिवेदी पर जीवन न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों की पावन स्मृति में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस (Police Remembrance Day) का आयोजन किया जाता है. साल 2020 से 2021 में बिहार पुलिस में कुल 35 पदाधिकारियों और कर्मियों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है. जिनमें से 7 पुलिस पदाधिकारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Corona) के कारण अपना बलिदान राज्य की सेवा में दिया है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा- यादगार होगा समारोह

पुलिस अवर निरीक्षक बरमेश्वर सिंह किशनगंज जिला पुलिस बल, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश राम सीतामढ़ी जिला पुलिस बल, सिपाही सोहन लाल मंडल कटिहार जिला पुलिस बल, पुलिस निरीक्षक अश्वनी कुमार किशनगंज पुलिस अवर निरीक्षक, प्रवीण कुमार पंकज वैशाली जिला बल, हवलदार कांति कुमारी जहानाबाद जिला बल और सिपाही अर्जुन दयाल विशेष सशस्त्र पुलिस बल प्राण न्योछावर करने वाले बिहार पुलिस के जांबाज पुलिस पदाधिकारी और कर्मी हैं.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा पहुंची बम स्क्वायड की टीम, चप्पे-चप्पे की हुई जांच

इसके अलावा 28 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो 1 सितंबर 2020 से लेकर 31 जुलाई 2021 तक कर्तव्य के दौरान आपराधिक घटनाओं, प्राकृतिक आपदा एवं वैश्विक कोरोना महामारी से संक्रमित होकर अपने प्राणों की आहुति दी है. 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस के उपरोक्त सभी शहीद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को बिहार पुलिस की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की जाएगी.

बता दें कि एक साल के दौरान कर्तव्य के निर्वहन के क्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को हर साल श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. साथ ही साथ उनके सम्मान में स्मृति परेड राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.