ETV Bharat / state

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान ने कहा... जान मार द राजा जी... रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया तहलका

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 3:22 PM IST

भोजपुरी सुपरहॉट अभिनेत्री सबा खान का गाना जान मार द राजा जी रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को अब तक 61924 बार देखा जा चुका है. वहीं इसे 4 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले चुके हैं.

जान मार द राजा जी में भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान
जान मार द राजा जी में भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान

पटना : भोजपुरी सिनेमा के गाने इन दिनों विश्व में भी तहलका मचा रहे हैं. भोजपुरी के ज्यादातर गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. एक बार फिर भोजपुरी गायिका और सुपरहिट आवाज की मल्लिका शिवानी सिंह (Bhojpuri singer Mallika Shivani Singh) का एक गाना 'जान मार द राजा जी' (Bhojpuri Song Jaan Maar Da Ae Raja Ji) यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है.

ये भी पढ़ेंः खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का 'लागेलु जहर...' सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सबा खान के हुस्न का जलवाः इस गाने में भोजपुरी की सुपरहॉट अभिनेत्री सबा खान (Bhojpuri Actress Saba Khan) नजर आ रही हैं. सबा खान ने इस गाने के वीडियो में अपने हुस्न का ऐसा जलवा बिखेरा है, जिसे देखकर कोई भी दीवाना हो रहा है. सबा खान को बहुत कम समय में भोजपुरी दर्शकों के बीच खासी पहचान मिल गई है. दर्शक उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.

4 हजार से ज्यादा मिले लाइक्सः शिवानी सिंह और सबा खान का ये भोजपुरी गाना 'जान मार द राजा जी' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो के रिलीज के बाद से अब तक 61,924 बार देखा जा चुका है. वहीं इसे 4 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है.

गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने कियाः इस भोजपुरी वीडियो के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इस वीडियो को गोल्डी और बॉबी ने कोरियोग्राफ किया है. जबकि इस पंकज साव ने एडिट किया है. दरअसल भोजपुरी के गाने रिलीज के बाद से ही यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो जाते हैं. आपको बता दें कि इन दिनों भोजपुरी के दर्शक पूरी दुनिया में 40 करोड़ से भी ज्यादा हैं, जो भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म और गानों को खूब सराहते हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का करारा जवाब- 'झूठ फैलाना बंद करो.. मैं क्यों रोऊंगी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.