ETV Bharat / state

Sports Camp in Patna: आज से NIDJAM में चुने गए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण, पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा आयोजन

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 9:48 AM IST

बिहार में निडजैम में चुने गए खिलाड़ियों का आज से प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है. इसका आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में किया है. इसमें 5 राज्यों के 200 खिलाड़ी और 12 राष्ट्रीय प्रशिक्षक हिस्सा ले रहें हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

18वें निडजैम में चुने गए खिलाड़ी
18वें निडजैम में चुने गए खिलाड़ी

पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में आज 20 जून से खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और आरईसी लिमिटेड के सहयोग से 18वें निडजैम में चुने गए उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया है. जिसमे बिहार बंगाल, आसाम, झारखंड और ओडिसा सहित 5 राज्यों के 200 खिलाड़ी और 12 राष्ट्रीय प्रशिक्षक इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहें हैं.

पढ़ें-Sports News: कम उम्र में शूटर रिशिका ने जीते कई गोल्ड मेडल, इंडियन टीम में शामिल होकर करना चाहती हैं देश का नाम रोशन

पटना में हुआ था निडजैम का आयोजन: इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि 9 फरवरी से 12 फरवरी तक पटना में ही विश्व की सबसे बड़ी बुनियादी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 18 वें निडजैम का सफल आयोजन हुआ था. इस प्रतियोगिता में देश के 600 जिलों से लगभग 7000 से भी ज्यादा खिलाड़ी और 1500 से ज्यादा प्रशिक्षक और प्रबंधक ने हिस्सा लिया था.

ओलंपिक खेलों के लिए किया जाएगा तैयार: प्रतियोगिता के अंत में प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर 1000 खिलाड़ियों का चयन ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से हुआ था. इसमें बिहार के भी 63 लड़के-लड़कियों का चयन हुआ था. आगे शंकरण ने कहा कि उन्हीं चयनित खिलाड़ियों में से 200 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 20 जून से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की देख रेख में पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देश के 12 राष्ट्रीय प्रशिक्षक इन 200 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे.

"प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर 1000 खिलाड़ियों का चयन ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से हुआ था. इसमें बिहार के भी 63 लड़के-लड़कियों का चयन हुआ था. आगे शंकरण ने कहा कि उन्हीं चयनित खिलाड़ियों में से 200 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 20 जून से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की देख रेख में पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है."-रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

आवश्यक सुविधाओं और संसाधनों की व्यवस्था: विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर बिहार में लगना गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आने वाले 200 खिलाड़ियों और 12 प्रशिक्षकों के रहने, खाने से लेकर प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सुविधाओं और संसाधनों की समुचित व्यवस्था बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा की जा रही है. बिहार में उपलब्ध प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा और व्यवस्था के साथ-साथ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कुशल संचालन के कारण ही आज राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन नियमित रूप से पटना में हो रहा है. यह बिहार के खिलाड़ियों के साथ ही राज्य को भी गौरवान्वित करने वाला है.

पांच राज्यों के खिलाड़ियों प्रशिक्षण: बिहार में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर पर प्रसन्नता जाहीर करते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय तथा अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही आश्वस्त किया कि प्रशिक्षण के लिए हर संभव सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि बेहतर प्रशिक्षण लेकर वे बिहार से वापस लौट सकें. बता दे की पांच राज्यों के खिलाड़ियों का पटना पाटलिपुत्र में आज 20 जून से 5 जुलाई 2023 तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बिहार, प.बंगाल, ओडिसा, झारखंड और आसाम के 18 वें निडजैम में चुने गए 200 एथलेट और 12 राष्ट्रीय प्रशिक्षक लेंगे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.