ETV Bharat / state

बिहार के 8 जिलों में मिलेगा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के जरिए प्रशिक्षण

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:10 PM IST

बिहार सरकार के गृह विभाग ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल के लिए 6 प्रकार के कर्मियों के लिए बिहार के 8 जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया है.

पटना
पटना

पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष शाखा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए 6 प्रकार के कर्मियों के लिए राज्य के 8 जिले में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया है. ये जिले हैं बेगूसराय, गोपालगंज, खगड़िया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पटना, सारण और वैशाली.

ये भी पढे़ं- सियासी शोर के बीच JDU में 'खामोशी', कहीं RCP सिंह की जगह कुशवाहा की ताजपोशी की तैयारी तो नहीं?

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 16 जून से 22 जून 4 प्रतिबंध लागू है. जिसमें राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. राज्य में कोरोना महामारी के प्रभाव के चलते स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में प्रशिक्षित और दक्ष कर्मियों की तत्काल आवश्यकता है. इस वजह से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने राज्य के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रतिबंध से मुक्त करने की अनुमति प्रदान की है.

ये भी पढे़ं- पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 21 करोड़ रुपए जारी, 100 AK-47 की होगी खरीद

गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी को अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य रहेगा. प्रशिक्षण स्थल पर परीक्षार्थियों और सभी उपस्थित व्यक्तियों के उपयोग के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी. इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.