ETV Bharat / state

Bihar Board Result 2023: आज से इंटर टॉपर्स वेरिफिकेशन की शुरुआत, 18 मार्च को आ सकता है रिजल्ट

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 8:29 AM IST

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीनों संकायों के रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स वेरिफिकेशन की आज से शुरुआत करने वाली है. इसके लिए सभी टॉपर्स को कॉल कर बोर्ड ऑफिस में आने को कहा गया है. यहीं वरिष्ठ कमिटी के द्वारा इन सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर...

बीएसईबी आज करेगी टॉपर्स वेरिफिकेशन की शुरुआत
बीएसईबी आज करेगी टॉपर्स वेरिफिकेशन की शुरुआत

पटना: बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट 18 मार्च को (Bihar Inter Result expect to release on March 18) जारी होने की उम्मीद है. इसी बीच आज 14 मार्च मंगलवार से बिहार बोर्ड इंटर टॉपर के लिए वेरिफिकेशन शुरू की जाएगी. जो लगभग 16 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. बताया जाता है कि पिछले साल की तरह पूरे देश में सबसे पहले एक बार फिर से बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result: 80.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास, यहां देखें टापर्स लिस्ट

टॉपर्स वेरिफिकेशन की शुरुआत: बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के द्वारा इसके लिए पूरी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. इन दो दिनों में तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्टस और कॉमर्स में टॉप टेन अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके. बोर्ड के द्वारा टॉपर्स के सेलेक्शन के लिए काम शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में तेरह लाख 18 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था.

टॉपर्स को किया गया कॉल: बिहार बोर्ड ने सभी टॉपरों को पूरी तरह से वेरिफाई करने के लिए एक्सपर्ट कमिटी के सामने साक्षात्कार के लिए कॉल कर दिया है. यहां आज से वरिष्ठ कमिटी के सामने टॉपर्स का वेरिफिकेशन के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा. इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया में टॉपरों से ऑब्जेक्टिव के साथ कुछ सब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे जाएंगे. साथ ही उन सभी लोगों के लिखावट का भी मिलान की जाएगी.

इंटर रिजल्ट अपडेट्स: इंटर रिजल्ट के जारी होने के बाद सभी छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके साथ सभी विद्यार्थियों को बताया जाता है कि बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर पर नजर रखें.

Last Updated : Mar 14, 2023, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.