ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर 831 बेटिकट यात्री पकड़ाए, जानें बिहार की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 3:03 PM IST

पटना जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान (Police Action On Without Ticket passenger) के दौरान 831 यात्री पकड़े गए. जिनसे लाखों रुपये जुर्माना एवं किराए के रूप में वसूल किए गए. पूर्व मध्य रेलवे ऐसे यात्रियों पर सख्त निगाह रख रहा है.

top Ten News Of Bihar
top Ten News Of Bihar

1. पटना जंक्शन पर 831 बेटिकट यात्री पकड़ाए, वसूली गई 5 लाख से ज्यादा की राशि
पटना जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान (Police Action On Without Ticket passenger) के दौरान 831 यात्री पकड़े गए. जिनसे लाखों रुपये जुर्माना एवं किराए के रूप में वसूल किए गए. पूर्व मध्य रेलवे ऐसे यात्रियों पर सख्त निगाह रख रहा है.

2.अटल पथ पर गाड़ियों की हुई थी टक्कर, लोगों का आरोप- नशे में थे BJP नेता
राजधानी पटना का अटल पथ इन दिनों हादसों (Accident On Atal path) का पथ बन गया है. आए दिन तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. दो दिन पहले ही इस पथ पर दो गाड़ियों में टक्कर हुई थी, जिसमें एक गाड़ी किसी बीजेपी नेता के होने की बात सामने आई है. लोगों का आरोप है कि नेता जी शराब के नशे में थे.

3. मधेपुरा में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोली, हमले में ट्रेनी दारोगा जख्मी
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र (Udakishung police station) के नेमुआ बराही गांव में अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई. गोलीबारी करने के बाद बाइक सवार अपराधी वहां से भाग निकले. जख्मी दारोगा को देखने के लिए डीआईजी शिवदीप लांडे अस्पताल पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

4. कोर्ट में गवाही से पहले जहानाबाद में शख्स की गोली मारकर हत्या
जहानाबाद में जमीन विवाद (Land Dispute In Jehanabad) को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जो हत्या के ही एक मामले में कोर्ट में गवाही देने वाला था. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.

5. पटना में बिहार इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा
बिहार में 31 जुलाई को BJP की बैठक (JP Nadda IN Bihar On 31St July) होगी. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. इस बैठक में हर राज्य से सभी मोर्चा के अध्यक्ष व महासचिव शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

6. ...तो चिराग पासवान ने खोला शादी का राज, बता दिया कब बजेगी शहनाई
पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत संभाल रहे चिराग पासवान ने अपने परिवार को भी बेहतरीन तरीके से संभाला है. हालांकि, शादी के सवाल पर हर बार चिराग पासवान चुप्पी साध लेते हैं. इस बीच चिराग पासवान ने अपनी शादी (Chirag Paswan Marriage) को लेकर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ी बात (Chirag Paswan Life Partner) कही है.

7. तेज प्रताप का प्रण - 'प्रभु आपकी शरण में हूं, मुझे राजनीति नहीं सिर्फ पापा चाहिए'
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप भगवान की शरण में (Tej Pratap Pray) चले गए हैं. उन्होंने शपथ उठाई है कि जब तक लालू यादव पूरी तरह से ठीक होकर घर नहीं लौट आते तब तक वो भगवद्भक्ति में लीन रहेंगे. इसलिए उन्होंने प्रण लिया है कि 'प्रभु मैं आपकी शरण में हूं. मैं वहां तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं.'

8. हैवानियत: दुष्कर्म के बाद महिला की बेरहमी से हत्या, नाक काट कर ले गए हत्यारे
बिहार के पूर्णिया (Crime In Purnea) से एक शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. दुष्कर्म के बाद एक महिला की हत्या के बाद उसकी नाक को काट कर शरीर से अलग कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

9. जहानाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद: NH 83 पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
जहानाबाद (Crime In Jehanabad) के नौरू गांव के पास एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. स्थानीय लोगों ने जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.

10. बिहटा में बालू माफिया पर बिहार STF की छापेमारी, 43 करोड़ की 87 पोकलेन मशीन जब्त
अवैध बालू खनन को लेकर भोजपुर एसटीएफ और बिहटा थाना (bihta police station) पुलिस ने मिलकर अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी की है. जहां से करोड़ों रुपये मुल्य की 87 पोकलेन मशीन जब्त की गई. इस दौरान पुलिस को देख बालू तस्कर इधर से उधर भागने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.