ETV Bharat / state

12 लाख नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 3:03 PM IST

top ten news of bihar
top ten news of bihar

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने एक युवक (SSB arrested youth with Nepali currency in Motihari) को नेपाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जाएगा. टॉप टेन में खबरें और भी हैं.

1. पिता को अस्पताल में देख भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav sick In Patna) राजधानी के पारस हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों से उनके जल्द ठीक होने के लिए प्राथना करने की अपील की है.

2. क्या मोदी कैबिनेट से देंगे इस्तीफा.. BJP ज्वाइन करेंगे आप? सवालों पर RCP ने साधी चुप्पी
क्या आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल (RCP Singh join BJP) होंगे? पिछले कई दिनों से सियासी गलियारों में ये सवाल तैर रहा है. एक दिन पहले तेलंगाना बीजेपी के नेताओं के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद चर्चा तेज हो गई है. हालांकि तमाम सवालों पर उन्होंने चप्पी साध ली है.

3. 12 लाख नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार, इंटरनेशनल बॉर्डर पर SSB की कार्रवाई
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने एक युवक (SSB arrested youth with Nepali currency in motihari) को नेपाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

4. सिवान: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, मैरवा यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान धराए
बिहार के सिवान से 4 शराब तस्करों को लाखों रुपये मूल्य की शराब के साथ गिरफ्तार ( Liquor Smugglers Arrested In Siwan) किया गया है. मैरवा यूपी के बॉर्डर (Mairwa UP Bihar Border) पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चारों को धर दबोचा. पढ़ें पूरी खबर..

5. साथ में शिव चर्चा कर रही थीं महिलाएं, तभी अचानक आ धमका युवक और मार दी गोली
गया में शिवचर्चा के दौरान गोलीबारी (Firing in gaya) हुई है. गोली लगने से एक महिला जख्मी हो गई. जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच में रेफर किया है. वहीं, पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

6. पूर्णियाः निगरानी के हत्थे चढ़ा कल्याण विभाग का हेड क्लर्क, 15 हजार के लिए बेच रहा था ईमान
पूर्णिया में कल्याण विभाग के हेड क्लर्क संजय कुमार (Head Clerk Sanjay Kumar) ने मुआवजे की राशि देने के बदले एक शख्स से 15 हजार रुपये रिश्वत फिक्स की थी, लेकिन ऐन टाइम पर निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

7. 'सख्त पहरे के बीच दो साल तक होता रहा दुष्कर्म', रेड लाइट एरिया से बरामद नाबालिग का खुलासा
किशनगंज एसपी डॉक्टर इनामुल हक को खगड़ा रेड लाइट एरिया (kishanganj khagda Red Light Area) में एक युवती के बेचे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस नाबालिग लड़की को छुड़ा लिया, जिसे दो साल पहले समस्तीपुर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर रेड लाइट एरिया में रखा गया था.

8. डिग्री इंटर की भी नहीं, करता था लोगों का इलाज.. क्लीनिक सील
कैमूर में आज भी झोला छाप डॉक्टरों (Fake Doctors In kaimur) के द्वारा रोगियों का इलाज धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे ही डॉक्टर इलाज करते समय रोगियों के ऑपरेशन के दौरान कैंची और ब्लेड शरीर के अंदर छोड़ देते हैं. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने धड़पकड़ अभियान चलाया है. हालांकि झोलाछाप डॉक्टर भागने में सफल रहा. पढ़ें पूरी खबर...

9. VIDEO: हाइट 3 फीट 2 इंच.. बिना हाथ पैर के सिवान के मुरली करते हैं घंटों डांस
हाइट 3 फीट 2 इंच.. जन्म से ही हाथ पैर नहीं.. लेकिन जब सिवान के मुरली सिंह अकेला (Divyang Murli Singh Akela) डांस करते हैं तो सभी झूम उठते हैं. डांस के साथ ही गाने और कॉमेडी से भी मुरली महफिल में रंग भर देते हैं. जानें बुलंद हौसलों की उड़ान भरने वाले मुरली सिंह की कहानी..

10. कटिहार के लाल शुभम की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, 'शहीद शुभम अमर रहे' के लगे नारे
मणिपुर लैंडस्लाइड में शहीद हुए बिहार के कटिहार के लाल शहीद शुभम कुमार ((Shubham martyred in Manipur landslide)) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर लाया गया. उनका शव जैसे ही तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा. यहां बड़ी संख्या में आसपास के कई गांवों के लोग उमड़ पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.