ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 3:19 PM IST

नैनीताल में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत (three People died in nainital) हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले में एक शख्स बिहार का रहने वाला है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

top ten news of bihar
top ten news of bihar

1. 'क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?', IAS अधिकारी आनंद किशोर को पटना हाईकोर्ट में 'ड्रेस कोड' पर लगी फटकार
प्रधान सचिव आनंद किशोर (IAS Officer Anand Kishore) जज के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे और वहीं खड़े होकर उनकी बात सुन रहे थे. जज बजंथरी ने पूछा, 'क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है? आपको नहीं मालूम है कि अदालत में किस ड्रेसकोड में पेश होना है? कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए.'

2. बिहार के रहने वाले जियो कर्मचारी की उत्तराखंड में मौत
नैनीताल में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत (three People died in nainital) हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले में एक शख्स बिहार का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

3. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सख्ती, यात्रियों की हो रही कोविड जांच
देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच शुरू (Corona test started at Patna airport) कर दिया गया है. आने-जाने वाले सभी यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, एयरपोर्ट पर बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

4. खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव (Minister Leshi Singh Corona positive) हो गई है. राज्य में कोरोना का कहर शुरु होने लगा है. विभाग ने अनुरोध किया है कि सारे लोग लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. पढ़ें पूरी खबर...

5. नवादा: बैटरी का पानी पीने 4 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत
नवादा में बैटरी में डालने वाला पानी पीने से एक बच्चे की मौत (Child Dies In Nawada) हो गई. वहीं, तीन बच्चों की हालत गंभीर है. सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. फिलहाल दो बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

6. पूर्णिया: नाबालिग समेत दो की डूबकर मौत, नदी में नहाने गए थे दोनों
पूर्णिया में दो लोगों की नदी में डूबने से मौत (Dead In purnea) हो गई. दोनों की मौत अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई. मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

7. बेगूसराय: आभूषण दुकान में ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर लौट रही थी महिला, रास्ते में बदमाशों ने मारी गोली
बिहार के बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या (Murder of A Woman In Begusarai) कर दी गई. मामला जिले के आनंदपुर गांव का है. मायके में रहकर आभूषण दुकान में काम करने वाली महिला रात के करीब 10 बजे अपनी स्कूटी से घर जा रही थी, उसी समय बीच रास्ते में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर...

8. मसौढ़ी में बासगीत पर्चाधारियों का प्रदर्शन, जमीन पर दखल कब्जा की मांग
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में हजारों ऐसे बासगीत पर्चाधारी हैं, जिन्हें 10 साल पहले बसाने को लेकर बासित पर्चा तो दे दिया लेकिन अभी तक सरकार की ओर से उनको दखल कब्जा नहीं दिलाया गया. जिस वजह से लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है. यही वजह है कि जमीन पर दखल के लिए ग्रामीण आंदोलन पर उतारू (Protest for interference on land)

9. Ground Report : 2 दिनों में मानसून की दस्तक.. लेकिन नहीं हो पाया जल निकासी के लिए नालों से कनेक्टिविटी का काम पूरा
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक 13 जून को बिहार में मानसून हिट कर जाएगा. लेकिन अबतक पटना में जल निकासी (water logging problem in patna) के लिए नालों से कनेक्टिविटी का काम पूरा नहीं पाया है. ऐसे में एक बार फिर राजधानी के लोगों को डर सताने लगा है कि अगर साल 2019 की तरह लगातार बारिश होती रही और पानी की निकासी नहीं हो पाई तो कहीं फिर से पटना डूब तो नहीं जाएगा. हालांकि नगर निगम प्रशासन और विभाग का दावा है कि जल्द ही शत-प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा, चिंता की बात नहीं है.

10. 20 साल से जंगल को बचा रही हैं चिंता देवी, सीटी की आवाज सुन भागते हैं पेड़ काटने वाले
पेड़ों को ही अपना सब कुछ मानने वाली चिंता देवी जंगल बचाने का काम करती हैं. वे पिछले 20 सालों से जंगल बचाओ अभियान की नेतृत्व कर रही हैं. उनकी सीटी की आवाज सुन भागते जाते हैं पेड़ काटने वाले. बिहार के जमुई की चिंता देवी (Jamui Woman Chinta Devi) के इस अनोखे प्रयास (Bihar Chinta Devi Campaign) की कहानी. पढ़ें...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.