ETV Bharat / state

मुंबई में बिहार के मजदूर की मौत पर सीएम ने जताया शोक, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:18 PM IST

वैशाली जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर की जहर देकर हत्या (Minor Killed In Vaishali) का मामला सामने आया है. मृत किशोर के नाना ने सौतेली मां और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. घटना के बाद से मृतक की सौतेली मां फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

top ten news of bihar
top ten news of bihar

1. आरजेडी सुप्रीमो के जन्मदिन से 'लालू पाठशाला' की शुरुआत करेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव 'लालू पाठशाला' की शुरुआत करने जा रहे हैं. अपने पिता के जन्मदिन यानी 11 जून (Lalu Yadav Birthday) से वो इसको विधिवत शुरू करने वाले हैं. तेज प्रताप यादव ने इसकी घोषणा तब की थी जब वायरल बॉय सोनू ने सीएम नीतीश से कहा था कि उसे पढ़ना है उसका एडमिशन करा दीजिए.

2. मुंबई में 3 मंजिला इमारत ढहने का मामला: बिहार के मजदूर की मौत पर सीएम ने जताया शोक
मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिर गई जिसमें बिहार के मजदूर की मौत हो गई. सीएम नीतीश ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है साथ ही घायलों के इलाज की समुचित इंतजाम करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर-

3. 'मेरे नाती को उसके बाप और उसकी सौतेली मां ने मार डाला'
वैशाली जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर की जहर देकर हत्या (Minor Killed In Vaishali) का मामला सामने आया है. मृत किशोर के नाना ने सौतेली मां और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. घटना के बाद से मृतक की सौतेली मां फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

4. आरा सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में लगी आग, बच्चों को गोद में लेकर भागते दिखे परिजन
आरा सदर अस्पताल में शिशु वार्ड में आग लग गई (Fire in SNCU ward of Ara Sadar Hospital) . आग अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में लगी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर इधर-उधर भागने लगे. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अस्पताल कर्मी ने आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर..

5. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की खूबसूरती निहारने दूसरे राज्यों से पहुंच रही सैलानियों की भीड़
बिहार में पर्यटन स्थल (Tourist Places In Bihar) की कोई कमी नहीं हैं. उनमें से एक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपनी खूबसूरती और वाइल्ड लाइफ बायो डायवर्सिटी के लिए जाना जाता है. इन दिनों वीटीआर की खूबसूरती निहारने सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. जिनमें दूसरों राज्य के सैलानी भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

6. खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर
दुनिया आज नालंदा की बेटी श्वेता शाही (Nalanda daughter Shweta Shahi) को अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी के रूप में जानती है लेकिन इस खिलाड़ी का सफर उतना आसान नहीं था. ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्वेता ने अपने जीवन के कई उतार चढ़ाव को साझा किया. उन्होंने कहा कि मैदान न होने पर खेत में प्रैक्टीस करनी पड़ी वहीं यूट्यब ने कोच की भूमिका निभायी. पढ़िए पूरी खबर..

7. जरा संभल कर चलाओ : सड़क किनारे खेल रहे सात वर्षीय बच्चे को बाइक ने कुचला
बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. एक तेज रफ्तार बाइक ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. बाइक एक नाबालिग बच्चा चला रहा था. आनन-फानन में घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

8. चितरंजन शर्मा के घर पहुंचे सुशील मोदी, कहा- 'अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे'
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) गुरुवार को बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के घर धनरूआ के नीमा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व विधायक और उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व विधायक के दो भाईयों की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर.

9. 1 जून से ही शुरू हो गया बिहार में बाढ़ का काउंटडाउन, बारिश से पहले ही कई नदियां उफनाईं
बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बाढ़ की अवधि को बढ़ा दिया (Flood period increased in Bihar) है. हर साल बाढ़ की अवधि बिहार में 139 दिन की होती थी लेकिन इस बार 153 दिन कर दिया गया है. ऐसा इसलिए है ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोई चूक ना हो. खुद सीएम नीतीश बाढ़ रोकने की परियोजनाओं पर चल रहे कामों का जायजा ले रहे हैं. इस बार जल संसाधन विभाग ने बिहार में खास तैयारी की है. पढ़ें पूरी खबर-

10. नालंदा: नवनिर्मित मकान में काम करने वाले मजदूर का फंदे से लटका मिला शव
नालंदा में फंदे से लटका मजदूर का शव बरामद (Laborer body found in Nalanda) हुआ है. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी का है. जहां मजदूर एक नव नवनिर्मित मकान में काम करता था. मृत मजदूर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.