ETV Bharat / state

TOP 10 @9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:21 AM IST

TOP 10 @9 AM
TOP 10 @9 AM

लॉकडाउन खत्म होते ही बिहार में अनलॉक सियासत जारी है. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी में बड़ी टूट के बीच बागी पांचों सांसद आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें पार्टी के बड़े नेताओं की ओर से अब तक जारी गतिरोध और लिए गए फैसले की घोषणा करेंगे. खबर है कि लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष के अलावा चिराग पासवान को पार्टी अध्यक्ष पद से भी बेदखल करने की तैयारी है.

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. LJP में बड़ी टूट! पार्टी के पांच सांसदों ने छोड़ा चिराग पासवान का साथ
    चिराग की पार्टी में बड़ी टूट हो गई है. लोजपा के पांचों सांसदों ने पशुपति कुमार पारस को अपना नेता चुन लिया है. खबर है कि रविवार देर शाम तक चली लोजपा सांसदों की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगी. इसके बाद पांचों सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आधिकारिक मांग पत्र भी सौंप दिया.
  2. नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी, 3 बजे ऐलान
    दिल्ली में आज ही पशुपति पारस के नेतृत्व में पांचों सांसदों की बैठक होने वाली है. सहमति बन गई तो आज ही चिराग को अध्यक्ष पद से बेदखल कर पशुपति पारस को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाएगा.
  3. पंजे पर लगेगा तीर: RJD ने जतायी JDU में टूट की आशंका तो कांग्रेस को साधने में जुटे नीतीश
    आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने के बाद से बिहार में विपक्ष का जोश हाई है. लगातार दावे किए जा रहे हैं कि एनडीए में बिखराव होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं, जेडीयू विधायकों में टूट के आरजेडी के दावे के बाद नीतीश कुमार (Nitish भी कांग्रेस के विधायकों को साधने में जुट गए है.
  4. Unlock Bihar: बिहार में 16 जून से शुरू होगा अनलॉक-2, रियायत के साथ सख्ती भी बरतेगी सरकार
    बिहार में अनलॉक-2 (Unlock-2) की तैयारी अब शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री पटना के कई इलाकों में भ्रमण करने और जिलों के डीएम से फीडबैक लेने के बाद जिस प्रकार के संकेत दिए थे, उससे साफ लग रहा है कि सरकार अभी बहुत ज्यादा ढील देने के मूड में नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.
  5. हाल-ए-पीएमसीएच : कोरोना के कारण माइक्रोबायोलॉजी में 40 से अधिक बीमारियों की जांच बंद
    9 जून से अनलॉक के बाद PMCH में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. ऐसे में माइक्रोबायोलॉजी में 40 से अधिक बीमारियों की जांच अभी भी बंद है. जिसके कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
  6. एक साल बाद भी सुशांत की मौत की गुत्थी अनसुलझी, करीबियों ने कहा- 'नहीं कर सकता आत्महत्या'
    बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल पूरे हो गए हैं. लेकिन उनके तमाम चाहने वाले और उनके करीबी लोग आज भी न्याय की उम्मीद में हैं. वो ये मानने को तैयार नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकते हैं.
  7. मौलाना का मोबाइल खोलेगा राज! FSL रिपोर्ट पर टिकी निगाहें... पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा
    बांका मदरसा ब्लास्ट से अब पर्दा हटने की उम्मीद है. कई बिंदुओं पर जांच जारी है. फॉरेंसिक लैब से आने वाली रिपोर्ट पर निगाहें टिकी हुई है, तो वहीं मौलाना के मोबाइल से भी कई राज खुलने की बात कही जा रही है. फिलहाल बांका पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज कर दी है.
  8. Begusarai Crime News : घर से निकलते ही अपराधियों ने BJP नेता को मारी गोली
    अनलॉक के बाद से ही जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. आये दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. रविवार को मटिनाही में बैखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
  9. अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल
    बेगूसराय (Begusarai) में एक युवक की जान अंधविश्वास के कारण चली गई. समय रहते उसे अगर अस्पताल ले जाया जाता और उचित उपचार होता तो युवक की जान बच सकती थी. लेकिन उसे तंत्र-मंत्र से ठीक करने की कोशिश जारी रही. पढ़ें रिपोर्ट.
  10. बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर AISF का आज से राज्यव्यापी प्रदर्शन
    बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस घोटला समेत कई मुद्दों को लेकर आज से एआईएसएफ का राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कई मांगों को लेकर सोमवार को पटना PMCH गेट पर कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.