ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM : बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 2:33 PM IST

कोरोना संकट से देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. बिहार के भी कई अस्पतालों में इसकी कमी की खबरें सामने आईं हैं. इस बीच पटना से जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार, पटना के 15 अस्पतलों के पास मात्र एक से तीन घंटे का ही ऑक्सीजन बचा हुआ है. बताया जा रहा है कि एजेंसी बदलने की वजह से इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है. पढ़ें पूरी खबरें...

top
top

पटना के 15 अस्पतालों में त्राहिमाम, एक से तीन घंटे का बचा ऑक्सीजन
कोरोना संकट से देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. बिहार के भी कई अस्पतालों में इसकी कमी की खबरें सामने आईं हैं. इस बीच पटना से जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार, पटना के 15 अस्पतलों के पास मात्र एक से तीन घंटे का ही ऑक्सीजन बचा हुआ है. बताया जा रहा है कि एजेंसी बदलने की वजह से इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है.

एनएमसीएच के अधीक्षक ने डीएम को लिखा पत्र- कहा, बदहाल है एनएमसीएच, ध्यान दें
एनएमसीएच के अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सरकार और अधिकारियों की व्यवस्था की पोल खोल दी है. अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि परिजनों का गुस्सा जायज है. अस्पताल में ऑक्सीजन के कमी के कारण परिजन हंगामा करते हैं. जिलाधिकारी को मैंने इस बाबत पत्र लिखा है.

कटिहार: कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर, भारी मात्रा में उपलब्ध है ऑक्सीजन सिलेंडर
कटिहार में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर डीएम ने जिलेवासियों को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. 500 से अधिक भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. अस्पतालों में 300-400 सामान्य बेड खाली हैं.

पत्नी हुई कोरोना संक्रमित तो पति ने गला काटकर मार डाला, फिर खुद छत से कूद दे दी जान
राजधानी पटना में एक पति ने कोरोना संक्रमित पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी के कोरोना संक्रमित होने से वह नाराज चल रहा था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

फतुहा: कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
पटना सिटी फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन आरओबी के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर दी. घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जमुईः टयूशन पढ़कर घर लौट रहा था छात्र, अचानक आ गिरा पेड़!
टयूशन पढ़कर घर लौट रहे एक छात्र पर एकडारा के समीप अचानक एक पेड़ गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

कटिहार: आपसी विवाद में किराना व्यवसायी को मारी गोली
कटिहार में आपसी विवाद में अपराधियों ने किराना व्यवसायी के पैर में गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया.

बांका: 314 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ऑटो जब्त
जिले में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 314 बोतल विदेशी शराब ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उस ऑटो को भी जब्त कर लिया जिससे शराब की खेप लेकर तस्कर सहरसा जा रहे थे.

रोहतास: Action में प्रशासन, शाम 6 के बाद भी खुलीं चार दुकानें सील
डेहरी में प्रशासन की टीम ने रविवार की रात अभियान चलाकर 6 बजे के बाद खुलीं चार दुकानों को सील कर दिया. वहीं एक होटल और मैरिज हॉल पर भी जुर्माना लगाया गया.

पूर्व DGP अभयानंद ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

बिहार समेत पूरे देश भर में कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. इसी बीच बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने फेसबुक पर पोस्ट करके बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.