ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 10:45 PM IST

राजधानी पटना में जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है. आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सीएम नीतीश बैठक कर रहे है. वहीं, रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.

Top ten news of bihar
Top ten news of bihar

पटना: CM नीतीश की अध्यक्षता में JDU कार्यकारिणी की बैठक जारी
राजधानी पटना में जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है. आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सीएम नीतीश बैठक कर रहे है. वहीं, रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठकर पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हो रही है.

पटना में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या
पटना में अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर JDU-BJP में खींचतान, कई विभागों का कामकाज प्रभावित
बिहार में नई सरकार के गठन के सवा महीने बाद भी अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है. एक-एक मंत्री के पास चार से पांच विभाग हैं. इसकी वजह से मंत्री किसी एक विभाग में पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं. जिसके कारण सामान्य कामकाज पर भी असर पड़ रहा है.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज हलकान, PMCH के सभी वार्ड हुए लगभग खाली
स्टाइपेंड में वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आज चौथा दिन है. ऐसे में पीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. पीएमसीएच में लगभग 13 सौ से अधिक जूनियर डॉक्टर और मेडिकल इंटर्न हैं, जो हड़ताल में हैं. और इनके हड़ताल की वजह से पीएमसीएच के सभी विभागों के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.

कटिहार: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शामिल हुए किसान, कृषि बिल पर कही बड़ी बात
कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से सैकड़ों किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियां भी इन कानूनों का विरोध कर रही है. लेकिन किसानों के इस विरोध-प्रदर्शन से सीमांचल के किसान अलग-थलग हैं. पंजाब, महाराष्ट्र के किसानों की हुंकार भी इन किसानों को प्रदर्शनों से नहीं जोड़ पायी है.

प्रारंभिक शिक्षक नियोजन: 94k अभ्यर्थियों को मिलेगा नए साल का तोहफा ? पंचायत चुनाव बना चिंता का सबब
बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्त पत्र का इंतजार कर रहे हैं. 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए के लिए पटना हाई कोर्ट के न्यायादेश के बाद कार्य शुरू हो चुका है. ऐसी जानकारी मिली है कि जल्द ही नियुक्ति पत्र बंट सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी लगातार अपने-अपने जिले में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं.

मुजफ्फरपुर: नगर निगम का कचरा प्रबंधन बना रोल मॉडल, सुल्तानगंज नगर परिषद भी अपनाएगा मुजफ्फरपुर मॉडल
नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम अपने बेहतर कार्यप्रणाली की वजह से बिहार के सभी नगर निगम के लिए रोल मॉडल बन गया है. जिसके मद्देनजर अब बिहार के दूसरे नगर निगम और नगर परिषद अब इस मॉडल को अपने यहां शुरू करने की पहल कर रहे है.

बेतिया: ग्रामीणों ने आजादी के बाद से नहीं देखी है पक्की सड़क, कच्ची सड़क पर होती है दुर्घटनाएं
देश की आजादी के कई दशक बीत गए लेकिन मुख्य सड़क को जोड़ने वाली ग्रामीण पथ आज भी अपनी बदहाली पर आंसु बहा रही है. आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली गदियानी ग्रामीण पथ के जर्जर होने से ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जतायी और निर्माण की मांग की है.

गया: ठंड के थर्ड डिग्री टॉर्चर के बीच बिना जूते पहने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा के लिए गया जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हई. कड़ाके की ठंड में आयोग के नियमानुसार मुख्य गेट पर सभी परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के दौरान जूते और मोजे उतरवा लिए गए. जो अभ्‍यर्थी चप्‍पल लेकर नहीं आए उन्‍हें खुले पांव परीक्षा में शामिल होना पड़ा. ठंड में बिना जूते और मौजे पहने परीक्षार्थियों को परीक्षा देना पड़ी. कई परीक्षार्थी आयोग के इस नियम से नाराज भी नजर आए.

Last Updated : Dec 26, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.