ETV Bharat / state

Top 10@1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:54 PM IST

bihar
bihar

सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह ने कहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे सुशांत को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी, वह मेरे बेटे की हत्यारी है. वहीं बिहार पुलिस मुख्‍यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमें 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

'रिया चक्रवर्ती ने मेरे बेटे को दिया जहर, जल्द हो गिरफ्तारी'

सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह ने कहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे सुशांत को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी, वह मेरे बेटे की हत्यारी है. जांच एजेंसियां रिया और उसके साथियों को तुरंत गिरफ्तार करे और कड़ी सजा दिलाए.

आज लालू यादव से मिलेंगे तेजप्रताप, विधानसभा चुनाव पर भी होगी चर्चा

बुधवार की देर रात बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पटना से रांची पहुंचे. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने तेजप्रताप का स्वागत किया. वो आरजेडी सुप्रीमो और अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे.

नालंदा: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा RJD, बूथ स्तर पर कमिटी गठन का निर्देश

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आरजेडी संगठन को मजबूत करने में लगा है. इसके लिए बूथ स्तर कमिटी के गठन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है.

कटिहारः छात्रों के आंदोलन के आगे झुका कॉलेज प्रबंधन, कम की इंटर में नामांकन की फीस

कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि छात्रों से अधिक रुपये लेकर अपने कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सैलरी देते हैं, लेकिन छात्रों के आंदोलन के आगे कॉलेज प्रबंधन को फीस कम करने के लिए बाध्य होना पड़ा.

बांका: बैंक कर्मचारी के घर से नकदी सहित 3 लाख की चोरी

बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठोन पंचायत के प्रखंड कॉलोनी में एक बैंक कर्मचारी के घर से लाखों रपये चोरी कर ली गई. जिले में बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के ठीक पीछे रहने वाले अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी कन्हैया लाल यादव के घर से चोरों ने बीते रात करीब तीन लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली.

बिहार शिक्षा सेवा अधिकारियों के लिए B.Ed की अनिवार्यता खत्म, निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक

शिक्षा विभाग ने बिहार शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए बिहार शिक्षा सेवा नियमावली 2020 लागू किया है. पहले अधिकारियों को 2 साल के प्रोफेशन पीरियड में विभिन्न ट्रेनिंग के साथ ही बीएड कोर्स करना अनिवार्य किया गया था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने बिहार शिक्षा सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों की मांग को देखते हुए फैसला किया है कि इन्हें 2 साल का शिक्षा विभाग कोर्स करना अनिवार्य नहीं होगा.

50 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों पर छंटनी की तलवार, एसोसिएशन ने जताया विरोध

बिहार पुलिस मुख्‍यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमे 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पुलिस महकमे के इस फैसले को लेकर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने अपना विरोध जताया है.

नवादा: स्कॉर्पियो से कुचलकर बाइक कारीगर की मौत
नवादा से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक कारीगर को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि स्कॉर्पियो चालक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

दरभंगा: दो-दो हत्या के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

दरभंगा में एक हत्याकांड का मामला सुलझा ही नहीं था कि दूसरा एक ओर नया मामला सामने आ गया है. जिले में कुछ दिनों पहले एक आठ साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब एक महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

नालंदाः सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, कहा- 'रोड नहीं तो वोट नहीं'

नालंदा में सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी बुलंद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.