ETV Bharat / state

Top 10 @ 05 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 5:01 PM IST

patna
patna

गृह विभाग के अधिकारी के अलावा भागलपुर के डीएम कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद छुट्टी पर चले गए हैं. पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइट करने के बाद बाहरी लोगों की इंट्री पर बैन लगा दी गई है. वहीं, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • बिहार में उफान पर नदियां

बिहार के कई जिलों में दो दिनों की झमाझम बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. इससे बाढ़ का खतरा तेजी से मंडरा रहा है. मिथिलांचल, सीमांचल, चंपारण, कोसी और पूर्वी बिहार के जिलों की नदियों का जलस्तर लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदेश की अधिकांश नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं.

  • पुलिस मुख्यालय समेत कई कार्यालयों में बाहरी लोगों की इंट्री बैन

गृह विभाग के एक अधिकारी पुलिस मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद गृह विभाग ने कार्यालय को बंद करने का निर्देश जारी किया है. वहीं, पुलिस मुख्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा अनेक कार्यालयों में बाहरी लोगों की इंट्री बैन कर दी गई है.

  • जिलाधिकारी समेत भागलपुर में 75 नए कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर जिले के डीएम प्रणव कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. जिले में एक साथ रिकॉर्ड 75 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही वो छुट्टी पर चले गए हैं.

  • चिराग परमहेश्वर हजारी ने साधा निशाना

एलजेपी अध्यक्ष के बयान पर जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कमजोर विद्यार्थी चाहता है कि परीक्षा न हो या टाला जाए. उसी तरह जिन पार्टियों की चुनाव को लेकर तैयारी नहीं होती है या जो जनता से दूर रहते हैं. ऐसी पार्टियां ही चाहती है कि चुनाव न हो.

  • NDA में जारी तकरार पर RJD का पलटवार

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए में जारी घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है. उनके नेता लोजपा को लेकर जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं, उससे साफ है कि एनडीए में चुनाव से पहले सिरफुटौव्वल शुरू हो चुका है.

  • विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोविल के निर्देश पर 38 जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की गई है. सभी जिलों में जाकर या अन्य माध्यमों से वरिष्ठ नेता पार्टी की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट जल्द ही दिल्ली भेजेंगे.

  • 'बीजेपी में छोटे नेता का कद्र नहीं'

गया में बीजेपी नेता रंजीत सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में छोटे नेता का कोई कद्र नहीं है.

  • बिहार में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू

बिहार में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने वाला है. इससे आधे घंटे के अंदर ही कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. कोरोना की पहचान के लिए अब तीन से चार दिनों का इंतजार नहीं करना होगा.

  • जान हथेली पर रखकर शहर की सफाई कर रहे निगम कर्मी

पटना नगर निगम के सफाईकर्मी शहर की साफ-सफाई के लिए लगातार सक्रिय हैं. राजधानी में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम राजधानी में लगातार सैनिटाइजेशन का काम करवा रही है. लॉकडाउन के पहले चरण में संक्रमण से बचाव के लिए केवल मास्क दिया गया. उसके बाद से सुरक्षा के कोई भी अन्य साधन नहीं उपलब्ध कराए गए.

  • वीडियो कॉल से मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर

कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य सेवा पर अतिरिक्त भार पड़ गया है. ऐसे में पटना के डॉक्टर भी तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करते हुए कम गंभीर और क्रोनिक बीमारियों के लिए ऑनलाइन सलाह दे रहे हैं. क्लीनिक में भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए चिकित्सक वीडियो कॉल और अन्य माध्यमों का सहारा ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.