ETV Bharat / state

Top 10 @1PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 1:12 PM IST

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉकडाउन की वजह से शैक्षणिक गतिविधियों को भी स्थगित कर दिया गया था. शिक्षा विभाग ने फिर से स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा पदाधिकारी से सलाह मांगी है. जानें बिहार की और भी बड़ी खबरें:

Patna
Patna

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4326

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

अपराधियों को संरक्षण और बढ़ावा देती राज्य सरकार

लॉक डाउन में पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं होने का हवाला देते हुए प्रशासन ने उपेन्द्र कुशवाहा को जेपी यादव के परिजन हत्याकांड मामले में पीड़ितों से मिलने से रोक दिया. लेकिन रामाश्रय हत्याकांड में वह परिजनों से दोबारा मिले.

9 विशेष श्रमिक ट्रेन से आज प्रवासी पहुंचेंगे बिहार

आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अब बंद कर दी जाएगी. साथ ही 15 जून के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बंद कर दिए जाएंगे. फिलहाल 11 हजार 167 ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्र चल रहे हैं. जिसमें 4 लाख 29 हजार 134 लोग रह रहे हैं.

दिलेर थानाध्यक्ष आशीष सिंह का हत्यारा दिनेश मुनि STF के साथ मुठभेड़ में ढेर

2 साल पहले हुई मुठभेड़ में दिलेर थाना अध्यक्ष आशीष भारती के हत्यारे कुख्यात दिनेश मुनि को गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया.

शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए मांगी सलाह

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इससे सभी तरह के शैक्षणिक गतिविधियां को स्थगित कर दिया गया था. जुलाई में फिर से स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से सलाह मांगी है.

जमीन विवाद में सीपीएम नेता की गोली मारकर हत्या

चौथम थाना क्षेत्र में राधे नाम के व्यक्ति की गोली मार कर हत्या की गई. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब राधे अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके पेट में व सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

लॉकडाउन में खाजा व्यवसाईयों को करोड़ों का नुकसान

खाजा को पहले जीआई टैग दिया गया था. व्यवसाईयों ने बताया कि विदेश के लोगों की ऑनलाइन खाजा पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन में सब बंद होने के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

इस बार भी बिहार में होगी भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मानसून मुख्यत: जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर ये चार महीने होते हैं. इस बार 895 मिलीमीटर से लेकर 1050 मिलीमीटर के आस-पास तक बारिश होने के आसार है.

पटना में महिलाएं बना रही हैं पीपीई किट

बुटीक संचालिका श्वेता कुमारी ने बताया कि उनके बुटीक का लोन अकाउंट सेंट्रल बैंक में चल रहा है. बैंक में लोन के सिलसिले में मैनेजर के पास मिलने जाने पर बैंक मैनेजर ने उन्हें 13-14 पीस पीपीई किट बनाने का ऑर्डर दिया.

नवादा में लू से बचने के लिए सदर अस्पताल में बनाया गया वार्ड

नवादा में डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल में 30 बेड का एयरकंडीशनर लू वार्ड बनाया गया है. मरीजों की देखरेख के लिए सिविल सर्जन और स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.