ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:42 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 4:47 PM IST

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उससे पहले दिवंगत लोजपा नेता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया था.

today Last rites of Ram Vilas Paswan
today Last rites of Ram Vilas Paswan

पटना: पटना के दीघा घाट पर पर रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार हुआ. उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. उनके बेटे चिराग पासवान ने मुखाग्नि दी.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें आखिरी विदाई दी गई. इससे पहले दिवंगत लोजपा नेता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया था. जहां दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी.

LIVE UPDATE:

  • दीघा घाट पर रामविलास पासवान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  • दीघा घाट पर सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई लोगों ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी
  • हमेशा खलेगी रामविलास पासवान की कमी- रविशंकर प्रसाद
  • कई बार मंत्री बनकर साथ काम करने का मिला मौका- रविशंकर
  • यात्रा में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर रविशंकर प्रसाद मौजूद
  • हजारों की तादाद में लोग मौजूद
    पटना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
  • अंतिम यात्रा पर निकले राम विलास पासवान
  • हाजीपुर से भी बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन करने पहुंचे
  • पंजाब से भी रामविलास पासवान के कई समर्थक अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे
  • रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी गांव से अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं
  • पार्थिव शरीर देखकर दहाड़ मारकर रोने लगीं
  • मौके पर चिराग पासवान सहित परिवार के तमाम लोग मौजूद
  • रामविलास पासवान को दिया जाए भारत रत्न- पशुपति पारस
  • दिल्ली स्थित सरकारी आवास 12 जनपद को पासवान की याद में बनाया जाए संग्रहालय- एलजेपी
  • राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
    बयान देते जेडीयू नेता
  • राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अंतिम दर्शन के लिए पासवान आवास पहुंचे
  • बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने राम विलास पासवान को दी श्रद्धांजलि
  • रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
  • जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह भी पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे
  • जिंदादिल नेता थे रामविलास पासवान- आरसीपी सिंह
  • पूर्व डीजीपी और अब जेडीयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय भी श्रद्धांजलि देने पासवान आवास पहुंचे
  • अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल
  • राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की उमड़ी भीड़
  • रामविलास पासवान का आज दोपहर अंतिम संस्कार किया जाएगा
  • पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी
  • दिवंगत लोजपा नेता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया है
  • पासवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई है.

रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया था. शुक्रवार की शाम उनका पार्थिव शरीर एयर फोर्स के विशेष विमान से पटना लाया गया.

पार्थिव शरीर पटना पहुंचने पर उनको सबसे पहले विधानसभा कैंपस ले जाया गया. जहां श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. वहां सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके शव को लोजपा कार्यालय ले जाया गया. यहां एलजेपी कार्यालय में भी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया.

रोते राम विलास पासवान के समर्थक

रविशंकर प्रसाद भी होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
दिवंगत केंद्रीय मंत्री के पार्थिव शव के साथ उनके बेटे चिराग पासवान भी पटना पहुंचे. रामविलास पासवान को मुखाग्नि उनके बेटे चिराग पासवान देंगे. वहीं, रामविलास पासवान के शव के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पटना आए, वो भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 10, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.