ETV Bharat / state

दामोदर नदी में नहाने गए 3 युवक डूबे, 2 लोगों को बचाया गया 1 की तलाश जारी

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:59 PM IST

पटना से रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में पूजा करने गए श्रद्धालुओं में से तीन युवक दामोदर नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव की चपेट आने से बह गए. इन युवकों में से दो युवकों को स्थानीय नाविकों ने बचा लिया. वहीं, एक की तलाश जारी है.

दामोदर नदी

रामगढ़/ पटना: जिले के रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर के पास दामोदर नदी में नहाने के दौरान तीन युवक नदी की तेज धारा में बह गए. बहने के दौरान परिजनों और आसपास के लोगों ने शोर मचाने पर तीन में से दो युवकों को बचा लिया गया. लेकिन एक युवक नदी की तेज बहाव में बह गया है. वहीं, डूबने वाला 20 वर्षीय युवक संजीत कुमार है, स्थानीय नाविक और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं.

तीसरे युवक की तलाश जारी
बताया जाता है कि रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए पटना के इंद्र कॉलोनी से 25 श्रद्धालु पूजा पहुंचे थे. मंदिर के पास बह रहे दामोदर नदी में नहाने के दौरान तीन युवक गहराई में चले गया. नदी का बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए. युवकों को तेज बहाव में बहते देख वहां मौजूद नाविकों ने नदी में कूदकर तीन में से दो युवक की जान बचा ली. लेकिन तीसरा युवक नदी के तेज धार में बह गया. उसकी तलाश जारी है.

patna news
दामोदर नदी

परिजनों में मातम का महौल
हादसे के तुरंत बाद मंदिर न्यास समिति के लोगों ने गोताखोरों को बुलाया. गोताखोर की टीम तीसरे युवक की तलाश नदी में कर रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. युवक के मिलने की आस में अभी भी परिजन मंदिर परिसर में ही रूके हुए हैं.

नदी में डूबने से परिजनों में मातम का महौल
Intro:रामगढ़ जिले के रजरप्पा मंदिर में पूजा करने बिहार से आये श्रद्धालु में से तीन नदी के तेज बहाव में बह गए । नदी में बहे तीन युवकों में से दो युवकों को तो स्थानीय नाविकों ने बचा लिया जबकि एक को नही बचा पाये। डूबने वाला 20 वर्षीय युवक संजीत कुमार है लोग उसकी नदी में तलाश कर रहे है ।
Body: रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित दामोदर नदी में नहाने के दौरान तीन युवक नदी की तेज धारा में बह गए थे बहने के दौरान परिजनों और आसपास के लोगों द्वारा हल्ला करने पर तीन में से दो युवकों को बचा लिया गया था लेकिन एक युवक नदी की तेज बहाव में वह गया है स्थानीय लोगों और नाविकों द्वारा काफी खोजबीन किया गया था बावजूद इसके लापता पटना निवासी संजीत कुमार युवक का कोई अता पता नहीं चल पाया घटना के बाद परिजन रजरप्पा न्यास समिति और स्थानीय लोगों द्वारा नदी में युवक को अपने स्तर से खोजा जा रहा है हालांकि बारिश के बाद नदी में तेज बहाव है जिसके कारण अब तक वह लोग खोजने में सफल नहीं हो पाए हैं



परिजनों का कहना था कि नहाने के दौरान ही यह घटना घटी है नाविक को और स्थानीय लोगों द्वारा दो को बचा लिया गया जबकि एक बह गया है उसकी खोजबीन की जा रही है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

बाइट 2 - परिजन ( डूबने वाला संजीत कुमार)


वहीं मंदिर न्यास समिति ने कहा कि सूचना के बाद स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर युवक की खोजबीन कराई जा रही है लेकिन अब तक युवा का कोई अता पता नहीं चल पाया है

बाइट 1- लोकेश पंडा (रजरप्पा मंदिर)Conclusion:
बिहार के पटना इंद्र कॉलोनी से  25 की संख्या में ये श्रद्धालुगण पूजा करने आज सुबह रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे । नदी में नहाने के लिये ये तीनो युवक गहरे पानी के पास चले गए इसी दौरान तेज बहाव में ये बहने लगे और ये  हादसा हो हुआ गया। तीनो युवको को तेज बहाव में बहते देख वहां मौजूद नाविकों ने नदी में कूद दो को तो बचा लिया लेकिन एक को नही बचा पाए। इस घटना से रजरप्पा में आये युवक के परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.