ETV Bharat / state

IAS कॉलोनी में SC-ST आयोग के पूर्व सदस्य के घर चोरी, 8 लाख की संपत्ति और राइफल ले उड़े चोर

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 11:04 PM IST

पटना के दानापुर में चोरों ने एससी व एसटी आयोग के पूर्व सदस्य के घर का ताला तोड़कर करीब आठ लाख की संपत्ति व लाइसेंसी राइफल उड़ा दिये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

SC-ST आयोग के पूर्व सदस्य के घर चोरी
SC-ST आयोग के पूर्व सदस्य के घर चोरी

पटना: राजधानी पटना शहर में हौसला बुलंद बदमाश लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र (Rupaspur Police Station Area) का है. जहां चोरों ने आईएएस कॉलोनी में रहने वाले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes and Tribes) के पूर्व सदस्य विशेष कुमार चौधरी के घर चोरी (Theft at House of Vishesh Kumar Choudhary) की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर तकरीबन आठ लाख के जेवरात और लाइसेंसी राइफल चोरी कर ले गए. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

दर्ज प्राथमिकी में गृहस्वामी विशेष कुमार चौधरी ने बताया कि 27 अक्टूबर को वह अपने घर में ताला बंद करके पूरे परिवार के साथ बोधगया गए थे. जहां से बाद में उनका परिवार राजगीर चला गया. रविवार को चालक मुकेश कुमार चौधरी उनके घर पर गया तो देखा तो घर का ताला टूटा था. जिसकी सूचना ड्राइवर ने फोन पर उन्हें दी. सूचना पाकर शाम को घर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने मुख्य दरवाजा में लगे लॉकर तोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि चोरों ने सूटकेस में में रखे डेढ़ लाख रुपये, लाइसेंसी हथियार समेत आठ लाख रुपये के जेवरात चोरी किया गया है.

इलाके में लगातर हो रही चोरी, छिनतई, लूट, चेन स्नैचिंग व मोबाइल छीनने की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. आईएएस कॉलोनी में कई अधिकारियों के आवास होने के बाद भी चोरों ने चोरी को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हालांकि चोरी की इस घटना की जानकारी होने पर डॉग स्क्वायड की टीम व एफएसएल टीम बुलाकर चोरों का पता लगाया जा रहा है. पीड़ित विशेष चौधरी ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कभी-कभार गश्ती करने आती है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि चोरों का सुराग डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम के सहयोग से लगाया जा रहा है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिवान में डीएम आवास के पास मंदिर से लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.