ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'बजट सत्र के बाद तेजस्वी की होगी ताजपोशी, डील के तहत नीतीश को छोड़नी होगी कुर्सी'- गिरिराज

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:49 AM IST

क्या वाकई फगुवा बाद तेजस्वी यादव की ताजपोशी होगी? आरजेडी विधायक विजय मंडल के दावे के बाद अब विपक्षी खेमे में भी इसको लेकर चर्चा तेज होने लगी है. यही वजह है कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सियासी हलकों में जो सुगबुगाहट है, उससे साफ है कि बजट सत्र के बाद नीतीश कुमार को गद्दी छोड़नी पड़ेगी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने महागठबंधन में जारी तनातनी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू के बीच जो डील हुई है, वह अब सामने आने लगी है. जो बातें सुनने में आ रही है, उससे साफ है कि बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बीजेपी नेता ने कहा कि हमें लगता है कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच जो डील है, उसके मुताबिक बजट सत्र के बाद कुर्सी छोड़कर नीतीश केंद्र की राजनीति में दस्तक देंगे.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : 'किसी जल्दबाजी में नहीं हूं', मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव

"देखिये पॉलिटिकल क्षेत्र में बड़ी जोर से ये हल्ला है कि लालू जी और नीतीश जी में यही कमिटमेंट हुआ था कि मार्च के बजट के बाद वो सत्ता सौंप देंगे और देश निष्कासन की ओर निकलेंगे, राज्य निष्कासन की ओर.नीतीश हों, ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या फिर केसीआर हों, सभी को लगता है कि वह गेम चेंजर हो सकते हैं लेकिन देश में प्रधानमंत्री का पद खाली है"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'पीएम का पद देश में खाली नहीं': वहीं, इस दौरान पीएम उम्मीदवारी को लेकर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गेम चेंजर बनेंगी. इस पर गिरिराज ने कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि वह गेमचेंजर बनेंगी. उधर अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वह गेम चेंजर बनेंगे, जबकि केसीआर पटना आए थे तो वह कह रहे थे कि वह गेम चेंजर बनेंगे. इधर नीतीश कुमार को लग रहा है कि वह गेम चेंजर बनेंगे. पता नहीं कौन-कौन गेम चेंजर बनेंगे, लेकिन सच तो ये है कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को पसंद करती है, इसलिए प्रधानमंत्री की सीट खाली नहीं है.

'रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान की गणना हो': पूर्णिया में हो रही महागठबंधन की रैली पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरा बिहार उनका है. वह जहां चाहें रैली करें लेकिन सीमांचल के क्षेत्र में जो हालात हैं, उस पर भी थोड़ा बोलें. उन्होंने कहा कि ये लोग जातीय जनगणना करा रहे हैं लेकिन सीमांचल के क्षेत्र में किस तरह के लोग आकर रह रहे हैं और किस तरह जातीय स्थिति है और जो असमानता है, इस पर भी इन्हें गणना करवाना चाहिए. इन्हें तो सबसे पहले रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी मुसलमान की गणना करनी चाहिए. इस मुद्दे पर वह बात करें तो हमें लगता है कि अच्छा रहता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.