ETV Bharat / state

कोरोना को हराने की तैयारी: बिहार के अस्पतालों में अब शाम में भी मिलेगी OPD, देखें टाइमिंग

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 7:25 PM IST

tejashwi government hospitals In bihar
tejashwi government hospitals In bihar

कोरोना की लगातार बढ़ती आहट और खतरे के बीच बिहार के अस्पतालों में अब ओपीडी की सुविधा को दो पालियों में कर दिया गया है. डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने खुद इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. (Tejashwi Yadav tweet )

पटना: मंगलवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने ट्वीट करके बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आम जनों की सहूलियत के लिए राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय,अस्पताल एवं सदर अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली ओपीडी की सुविधा दो पालियों में आरंभ की गई है. आमजन से अनुरोध है कि इस सेवा का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक प्रचारित करें. (OPD run in two shifts in government hospitals )

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ हम कितने तैयार? IGIMS में COVID 19 का मॉक ड्रिल

सरकारी अस्पतालों में अब दो पाली में चलेगी ओपीडी: जानकारी के अनुसार ओपीडी सुबह नौ बजे से दिन में दो बजे तक जबकि शाम की पाली में दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी. सुबह आठ बजे से लेकर दिन में 1:30 बजे तक ओपीडी पर निबंधन का वक्त रहेगा. रविवार एवं सरकारी छुट्टी के दिन ओपीडी सेवा बंद रहेगी.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी: बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में दो नए केस सामने आए हैं. गया में एक केस और दरभंगा में एक केस मिले हैं. कोरोना (COVID situation in Bihar) के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लगातार कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों पर अपडेट लेते रहते हैं.

गया में 11 विदेशी पॉजिटिव: वहीं गया में भी अब तक 11 विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनका सिटी स्कोर इन सिग्निफिकेंट है. हालांकि सभी स्वस्थ हैं. इससे पहले यहां चार विदेशी लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona virus In Bihar) मिले थे. जिसमें एक थाईलैंड, दो इंग्लैंड और एक म्यांमार के हैं. दरअसल गया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें विदेशियों के आने का सिलसिला जारी है. जांच के दौरान लगातार नए संक्रमित सामने आ रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav) लगातार हालात काबू में होने का दावा कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ ही हम सभी भी रेगुलर बेसिस पर आ रहे रिपोर्ट पर अपनी नजर रखे हुए हैं. बिहार में तीन ही एक्टिव केस (Tejashwi Yadav On corona cases in bihar) हैं. फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है.

Last Updated :Dec 27, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.