ETV Bharat / state

चुनावी दौरे पर निकलने से पहले बोले तेजस्वी-बिहार को नहीं चाहिए निकम्‍मी सरकार

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:28 PM IST

तेजस्वी यादव रविवार को बिहार के कई जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार शुरू हो चुका है. प्रथम चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होना है. जिसके लिए सभी दल के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. आज चुनाव प्रचार के लिए आवास से निकले समय तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला.

देखें रिपोर्ट.

क्या कहते हैं तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा है कि सरकार को बताना चाहिए कि बिहार में बेरोजगार युवाओं को रोजगार कैसे देंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बता दिया है कि 10 लाख नौजवानों को कैसे और कहां नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जो कृषि क्षेत्र हैं. वहां के किसानों की आय को दोगुना कैसे करेंगे, बेरोजगारी पर, पलायन पर, भुखमरी पर, गरीबी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं? क्या उनका विजन है? लेकिन हमें लग रहा है कि उनके पास कुछ विजन ही नहीं है. इसलिए अब बिहार के लोग उन्हें जान चुके हैं.

आपके लिए रोचक: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार में महिला उम्मीदवार और उनकी भूमिका

कई जगहों पर तेजस्वी की रैली
बता दें कि अनंत सिंह की पत्नी के लिए तेजस्वी यादव मोकामा विधानसभा में जनसभा के माध्यम से वोट मांगेंगे. इसके बाद लखीसराय, जमुई, शेखपुरा और नवादा में दो सभा करेंगे. साथ ही गोविंदपुर, नगरी गंज इसके बाद आखरी सभा गया के शेरघाटी में होगी. जहां पर तेजस्वी यादव महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए आज प्रचार प्रसार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.