ETV Bharat / state

'बिहारी डीएनए' वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष का तंज, कहा- 'अज्ञानी ही देता है ऐसा बयान'

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 9:58 PM IST

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी द्वारा दिए गए बिहारी डीएनए संबंधी बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में वही लोग बोल रहे हैं, जिनमें अज्ञानता है. पढ़ें रिपोर्ट..

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तमिलनाडु से पटना पहुंचे. मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने तेलंगाना कांग्रेस अध्‍यक्ष ए रेवंत रेड्डी (Telangana Congress President A Revanth Reddy) के 'बिहारी डीएनए' वाले बयान पर तंज कसा. कहा, बिहारी को लेकर कोई भी किसी तरह का बयान देता है तो यह उनकी अज्ञानता है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार बजट के बारे में भी सरकार को घेरा है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर तमतमाई JDU, समझा दिया 'बिहारी डीएनए' का मतलब

'बिहारी को लेकर अगर कोई भी किसी तरह का बयान देता है तो यह उनकी अज्ञानता है. वैसे मैंने तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी के बयान को नहीं सुना है. लेकिन बिहार की धरती ऐसी धरती है, जहां भगवान बुद्ध पैदा हुए हैं. यहां नालंदा जैसा बहुत बड़ा ज्ञान का विश्वविद्यालय था, तो फिर बिहार को लेकर अगर कोई बात कर रहे हैं, तो वह अज्ञानी लोग ही हैं.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बिहार के आम बजट को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस बार जो बजट पेश हुई है, उसमें नया कुछ नहीं है. सबकुछ पुराने जैसा ही है. उसको डेंट पेंट करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि आम बजट को लेकर हम क्या कहेंगे, बिहार की जनता से ही आप पूछें की सरकार ने किस तरह का बजट बना दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले जब बजट पेश होता था तो लोगों में आशा रहती थी, आकांक्षाएं रहती थीं, लेकिन अब जो बजट पेश हुआ है, आम जनता ही बताएगी कि आखिर यह किस तरह का बजट है.

अभी समय बाकी है, चार जनवरी को बजट पर चर्चा भी है. बहुत कुछ होना है. हम लोग इस आम बजट को कुछ भी नया नहीं मानते हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी विधायक के बयान को लेकर कल आप के नेता राजभवन मार्च किए थे. क्या कल सदन में इस बात की भी चर्चा होगी या आप लोग सदन में फिर से इसका विरोध करेंगे. इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, सिर्फ इतना ही कहा कि और कल ही यह बात पता चल जाएगी.

आपको बताएं कि ए रेवंत रेड्डी ने कहा था कि तेलंगाना के सीएम केसीआर परिवार की जड़ें बिहार राज्य से ताल्लुक रखती हैं. केसीआर की जड़ें और डीएनए बिहार से संबंधित है. केसीआर ने 2008 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दादा-दादी बिहार से आकर बस गए हैं. इसलिए सीएम केसीआर ने मुख्य विभागों में केवल बिहार के अधिकारियों को नियुक्त किया. क्या इस राज्य में एक भी तेलंगाना आईएएस नहीं है? एक भी आईपीएस डीजीपी के लिए पात्र नहीं है? बिहारी गैंग को सीएम केसीआर (CM Chandrashekhar Rao Had Bihari DNA) तेलंगाना लेकर आए थे. तेलंगाना के लोग सीएम केसीआर के फैसले से नाराज हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.