ETV Bharat / state

INDIA को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी दिल्ली रवाना, भाजपा के बारे में कही बड़ी बात

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 5:53 PM IST

इंडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के मामले में भाजपा पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

INDIA को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक
INDIA को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

INDIA को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव INDIA की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. 13 सितंबर को दिल्ली में बैठक होने वाली है, जिसमें इंडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी के 14 सदस्य शामिल होंगे, जिसमें राजद की ओर से तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. इसके लिए मंगलवार को तेजस्वी दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान भाजपा पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः JDU Meeting: प्रखंड अध्यक्षों के साथ 3 घंटे तक चली CM नीतीश की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए मिला टास्क

सीट शेयरिंग पर मंथनः बैठक में शामिल होने जा रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि बुधवार की शाम में दिल्ली में बैठक होने जा रही है, जिसमें चुनाव को लेकर कई चर्चा की जाएगी. इसी बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं. अपनी पार्टी की ओर से तेजस्वी भी अपनी राय रखेंगे. सूत्रों के अनुसार इस बार सीट शेयरिंग पर मंथन किया जाएगा.

"कल शाम में दिल्ली में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होने वाली है. उसी में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. बैठक में जो बात होगी, उसपर अपनी राय रखेंगे. जो निकल कर आएगा, उसे बताया जाएगा." --तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम बिहार

दिल्ली जाने के दौरान तेजस्वी यादव ने लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में केंद्र सरकार की ओर से लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए CBI को अनुमति दे दी है. इसके बाद से सियासी बयानबाजी जारी है. तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है. इससे कुछ नहीं होने वाला है.

"यह कोई पहली बार नहीं है, जब सीबीआई कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी किया गया, उससे क्या हुआ. इससे कुछ होने वाला नहीं है. एक ही मामले में कई बार कार्रवाई हुई है. चार्जशीट और सप्लेमेंट्री चार्जशीच में क्या अंतर है. सब बेकार की बात है. कोर्ट में हमलोग अपना पक्ष रखेंगे." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम बिहार

दिल्ली में इंडिया की बैठकः बता दें कि मुंबई में हुई INDIA की बैठक में 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित की गई थी. जिसमें तेजस्वी यादव, ललन सिंह, हेमंत सोरेन, अभषेक बनर्जी, राघव चड्डा, जावेद अली खान, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, टीआर बालू, संजय राउत, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सहित माकपा के एक सदस्य को शामिल किया गया था. इस कमेटी की बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में होने वाली है, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर सीट सेयरिंग पर भी चर्चा हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.