ETV Bharat / state

राजद के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर तेजस्वी ने की बैठक

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 3:43 PM IST

राजद (RJD) के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर तेजस्वी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में आगामी पंचायत चुनाव से चर्चा के साथ ही अन्य मुद्दों पर रणनीति बनाई गई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) समेत पार्टी के अन्य वरीय नेता शामिल हुए.

RJD
तेजस्वी यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के जिलाध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) भी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज पर बमके तेजस्वी, बोले- STET रिजल्ट में धांधली नहीं हुई होती तो, साउथ की अभिनेत्री परीक्षा पास नहीं करती

पंचायत चुनाव पर भी होगी चर्चा
राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस समारोह को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी अपने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुटा है.

PATNA
बैठक को संबोधित करते तेजस्वी यादव

आपको बता दें कि 5 जुलाई को राजद का स्थापना दिवस है. इस बार पार्टी सिल्वर जुबली स्थापना दिवस मना रही है. यह समारोह वर्चुअल होगा और इसमें लालू यादव दिल्ली से जुड़ेंगे. तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता पटना से जुड़ेंगे.

लगातार बैठकें कर रहे हैं तेजस्वी
यहां बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी यादव लगातार बैठकें कर रहे हैं. 26 और 27 जून को तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के सरकारी आवास पर प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ बैठक की थी. 28 जून को उन्होंने विधानसभा चुनाव के तमाम उम्मीदवारों के साथ बैठक की और आज पार्टी के जिलाध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.