ETV Bharat / state

तेजस्वी बोले- अमित शाह ने नीतीश कुमार को नहीं बनाया है CM का उम्मीदवार

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 5:58 PM IST

तेजस्वी यादव के मुताबिक महागठबंधन का चेहरा सबकी सहमति से तय होगा. आरजेडी ने अपनी बात सबके सामने रख दी है. अमित शाह बताएं कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा. वहीं, तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह संघी हो चुके हैं.

patna
तेजस्वी यादव

पटनाः मकर संक्रांति के अवसर पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी दही-चूड़ा भोज आयोजित हुआ. इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अकेले ऐसे नेता हैं जो अपनी पार्टी के संविधान को ही नहीं मानते हैं. उन्हें पहले अपनी पार्टी का संविधान पढ़ लेनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश अब संघी हो गए हैं.

तेजस्वी ने कहा कि एनपीआर एनआरसी की तरफ पहला कदम है. केरल की तरह बिहार विधानसभा को भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास करना चाहिए था, लेकिन सीएम नीतीश ने इस टाल दिया है. ऐसे में बिहार की जनता चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला बनायें सीएम
19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, अगर मानव श्रृंखला बनानी ही थी तो बेरोजगारी के खिलाफ बनाते. बिहार में बेरोजगारी की क्या स्थिति है यह सब ने सिपाही भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान देखी है कि किस तरह सभी रेलवे स्टेशनों पर बेरोजगारों की भीड़ थी.

patna
भोज में भाग लेने पहुंचे तेजस्वी

'संघी बन गए नीतीश'
ईटीवी भारत संवाददाता के सवाल का जबाव देते हुए तेजस्वी यादव ने भोज में खासतौर पर दही की तारीफ की. ईटीवी भारत संवाददाता ने तेजस्वी यादव से नागरिकता संशोधन कानून, मानव श्रृंखला और महागठबंधन के चेहरे पर कई सवाल पूछे जिसका नेता प्रतिपक्ष ने बेबाकी से जबाव दिया. तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू अपने संविधान के विपरीत जाकर तीन तलाक, धारा 370 पर केंद्र सरकार का समर्थन किया. जिससे साफ जाहिर हो चुका है कि नीतीश कुमार पूरी तरह संघी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः वशिष्ठ आवास में CM नीतीश ने चखा दही चूड़ा भोज का स्वाद, की शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार जनादेश का अपमान सीएम बन बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार चाहे कितनी बार भी बोले कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. लेकिन उनका मालूम होना चाहिए कि एनआरसी का पहला स्टेप एनपीआर ही होता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'अमित शाह बताएं कितनों को दिए रोजगार'
अमित शाह के दौरे पर आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार गौतम बुद्ध की धरती है. शांति के साथ ही यहां पवित्रता हमेशा से विद्यमान रहती है. तेजस्वी ने कहा कि कई लोगों ने बिहार का माहौल खराब करने की कोशिश की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लेकिन बिहार की जनता जनता न्याय प्रिय है और समय पर अमित शाह को और उनकी पार्टी को जवाब देगी. शाह के आगमन पर कहा कि जरा गृह मंत्री जी बताएं कि उनकी सरकार अब तक कितने लोगों को रोजगार दिया है ?

शाह ने नीतीश को सीएम फेस नहीं माना- तेजस्वी
महागठबंधन के नेतृत्व और सीएम फेस पर तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी ने अपना स्टैंड सामने रखा है. इस पर महागठबंधन के तमाम सहयोगी दल विचार-विमर्श करेंगे. तेजस्वी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से सवाल करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए का मुख्यमंत्री कौन होगा? अमित शाह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है. लेकिन वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री होंगे या नहीं यह बात नहीं कही है. आरजेडी नेता ने कहा कि किसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना और सीएम बनना अलग बात है.

patna
महागठबंधन के नेतागण

महागठबंधन के दिग्गज नेता रहे मौजूद
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी दही-चूड़ा भोज में महागठबंधन के कई दिगग्गज नेताओं ने शिरकत की. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी मुकेश सहनी मौजूद रहे.

Intro:सब हेड...
महागठबंधन का चेहरा सबकी सहमति से तय होगा। राजद ने अपनी बात सबके सामने रख दी है। अमित शाह बताएं कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा।

मकर संक्रांति के अवसर पर सभी राजनीतिक दलों ने राजनीतिक भोज का आयोजन किया। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी दही चूड़ा का भोज आयोजित हुआ। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी मुकेश सैनी मौजूद थे।


Body:ईटीवी के सवालों का है जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि भोज के दही में काफी मिठास थी। ईटीवी भारत ने तेजस्वी से नागरिकता संशोधन कानून, मानव श्रृंखला और महागठबंधन के चेहरे पर कई सवाल पूछे।

सवाल... नीतीश कुमार ने विधानसभा में एनआरसी नहीं लागू होने की बात कही है। राजद इस विषय पर क्या सोचता है?
जबाब - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कार चेहरा सार्वजनिक हो चुका है। जेडीयू तो अपने पार्टी के संविधान पर भी काम नहीं कर रहे। जिस तरह से जनता दल यूनाइटेड ने तीन तलाक का मुद्दा या धारा 370 के मसलों पर समर्थन किया है उससे यह साफ जाहिर हो गया। नीतीश कुमार पूरी तरह संघी हो चुके हैं। राज्य की जनता का जनादेश का जिस तरह से अपमान कर इस कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं उससे जनता वाकिफ है। सरकार को विधानसभा में नागरिकता संशोधन संशोधन कानून के खिलाफ विधेयक लाना चाहिए था जिसे राजद समर्थन कर बहुमत से पास करवाता। नीतीश कुमार चाहे कितनी दफा भी बोल दे कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। लेकिन इस तरह से एनपीआर लागू कर दिया गया है इससे स्पष्ट है कि एनआरसी भी नहीं रुकेगा। चौकी एनआरसी का पहला स्टेप एनपीआर ही होता है।

सवाल - 19 जनवरी को बिहार सरकार मानव श्रृंखला बना रही है।
जबाब - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मानव श्रृंखला बनाने का कोई औचित्य नहीं बचा। जिस तरह से पिछले दिनों सिपाही भर्ती परीक्षा में पटना ही नहीं पूरे राज्य में हजारों और लाखों की संख्या में बेरोजगार नौजवान ट्रेन और बस अड्डों पर दिखे उससे जाहिर हो गया है, कि बिहार बेरोजगारों का अड्डा बन चुका है। मानव श्रृंखला अगर बेरोजगारी के मुद्दे पर किया जाता तो बेहतर होता।


Conclusion:सवाल - अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं । इस पर राजद क्या सोचती है ?
जबाब - बिहार गौतम बुद्ध की धरती है। शांति के साथ ही यहां पवित्रता हमेशा से विद्यमान रहती है। फुल मूवी कई लोगों ने बिहार में विषैला माहौल बनाने का प्रयास किया था। भाई को भाई से लड़ाने का प्रयास होता रहा है। लेकिन बिहार की जनता न्याय प्रिय जनता है और समय पर अमित शाह को और उनकी पार्टी को जवाब देगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि कि अमित शाह आ रहे हैं बिहार तो बताएं कि कब तक उनकी सरकार ने कितने लोगों को रोजगार दिया है ?

सवाल - महा गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? राजद ने आपके चेहरे को बताओ मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है । लेकिन अब तक महागठबंधन की सहमति नहीं बनी।
जबाब - इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने अपना स्टैंड रखा है। महागठबंधन के भी तमाम सहयोगी अपना अपना विचार जरूर रखेंगे। वक्त आने पर सारी चीजें सामने आ जाएगी। लेकिन पहले अमित शाह बताएं कि विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए का मुख्यमंत्री कौन होगा ? अमित शाह ने सिर्फ इतना कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री होंगे या नही यह बात नहीं कही है। मुझे लगता है उनके पास इस सवाल का जवाब भी नहीं है। किसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना अलग बात है और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनना अलग बात।
Last Updated : Jan 15, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.