ETV Bharat / state

JDU के पोस्टर पर तेजस्वी का तंज, बोले- लो हो गया है CM अंकल का कॉन्फिडेंस

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:32 PM IST

तेजस्वी नीतीश कुमार

तेजस्वी ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला किया है. सीएम नीतीश के 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' स्लोगन पर भी कटाक्ष किया है. वहीं, विरोधियों को निपटाने में जांच एजेंसियों की भूमिका को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया.

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में व्यवस्था का हाल बुरा है. नीतीश कुमार का कॉन्फिडेंस इतना लो हो गया, कि स्लोगन का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, मोदी सरकार पर ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने को लेकर भी घेरा.

मांग पूरी नहीं कर पायी डबल इंजन की सरकार
बिहार में डबल इंजन की सरकार पर नीतीश कुमार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीयू को सेंट्रल यूनीवर्सिटी का दर्जा नहीं दिला पाये. बिहार की स्पेशल स्टेटस, स्पेशल पैकेज और बाढ़ राहत में दस हजार करोड़ की मांग पूरी नहीं हुई.

tejashwi yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी

इधर-उधर हुए तो सीएम की कुर्सी चली जायेगी
नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में बिगड़े कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा. सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार राज्य के विधि व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं बोलते हैं. बिहार में जंगल राज आ गया है. पुलिस का एनकाउंटर हो रहा है. अपराधियों पर लगाम कसने में प्रशासन फेल है. इसके पीछे कारण क्या है. सीएम नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. जबकि गृह मंत्रालय उनके पास है. नीतीश कुमार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर इधर-उधर हुए तो सीएम की कुर्सी चली जायेगी.

सीएम नीतीश कुमार पर प्रतिक्रिया देते तेजस्वी

जांच एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी के किसी भी नेता पर ईडी और सीबीआई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है. जो केंद्र सरकार को पसंद नहीं होता है उस पर कार्रवाई की जा रही है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं. तेजस्वी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. सरकार की कमियों को उजागर करने वालों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. देश की जनता सब कुछ देख रही है.

  • JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कश्मीर के हालात पर जबाव दें गृह मंत्री
तेजस्वी यादव ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि किस वजह से अभी तक कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को रिहा नहीं किया गया है. कश्मीर की स्थिति पर गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए. विपक्ष की डेलीगेशन को कश्मीर में जाने नहीं दिया गया. विपक्ष के लोगों का अधिकार है वहां की स्थिती की जायजा लेने का. तेजस्वी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कश्मीर में फिलीस्तीन और इजरायल जैसे हालात नहीं बने.

एनआरसी में चल रहा फर्जीवाड़ा
असम में एनआरसी पर बोलते हुए कहा की इसमें फर्जीवाड़ा हो रहा है. बिहार में एनआरसी के सवाल पर कहा कि लोग भूखे मर रहे हैं, और यहां सब को सियासत सूझ रही है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है, अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है. राजद में अतिपिछड़ों को जगह देने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि अभी सदस्यता अभियान चल रहा है. पार्टी में हर वर्ग के लोगों को उचित जगह मिलेगी.

Intro:एंकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार बेवजह ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह सीबीआई और ईडी के अधिकारी भी जानते हैं कि किस तरह से केंद्र सरकार उन्हें काम करवा रही है उन्होंने साफ-साफ कहा कि गृह मंत्री अमित शाह यह सब करवा रहे हैं और देश की जनता सब कुछ देख रही हैBody:तेजस्वी यादव कश्मीर मुद्दे को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि क्या वजह है कि अभी तक कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को रिहा नहीं किया गया है स्थिति सामान्य नहींउन्होंने कहा कि इसका जवाब गृह मंत्री को देना चाहिए साथ ही असम में इन आर सी पर बोलते हुए कहा की वह सब फर्जीवाड़ा हो रहा हैConclusion:नेता प्रतिपक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री राज्य के बिधि व्यवस्था को लेकर क्यों कुछ नही बोलते बिहार में जंगल राज आ गय है प्रशासन फेल है और मुख्यमंत्री मौन क्यों हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.