ETV Bharat / state

अचानक मौर्यालोक पहुंच गए तेजस्वी यादव, पिता लालू वाले काउंटर पर खाया पान, दंग रह गए लोग

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 8:37 AM IST

राजधानी पटना के मौर्यालोक में बीती शाम तेजस्वी यादव पान खाते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वे पहली बार पान खा रहे हैं, वे बचपन से ही मुलेठी पान खाते हैं.

तेजस्वी यादव ने खाया पान
तेजस्वी यादव ने खाया पान

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक बार फिर अपने पिता लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के अंदाज में नजर आए. बीती शाम वे अचानक राजधानी के मौर्यालोक पहुंच गए, जहां पहले उन्होंने एक अपनी पार्टी के नेताओं के साथ डिनर किया इसके बाद वे पान खाते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

बताते चलें कि तेजस्वी यादव पान खाने उसी दुकान पर पहुंचे थे, जहां उनके पिता लालू प्रसाद यादव अक्सर जाया करते थे. राजधानी पान प्लैस में पान खाते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि ऐसा नहीं है कि वे पहली बार पान खा रहे हैं. वे बचपन से ही मुलेठी पान खाते आ रहे हैं.

बिहार में जारी राजनैतिक सरगर्मी और उठापटक के बीच अचानक तेजस्वी यादव को देखकर रेस्टोरेंट में लोग आश्चर्च में पड़ गए. लोगों ने तेजस्वी के साथ सेल्फी भी ली. तेजस्वी ने भी उन्हें निराश नहीं किया.

इसे भी पढ़ें-अंदाज-ए-तेजप्रताप! लालू के लाल ने बनाई जलेबी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस दौरान जदयू में आरसीपी सिंह के स्वागत को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तो जदयू का नक्षत्र खराब चल रहा है. जदयू किसकी है, पहले ये तो पता चल जाए.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव भी अपने इन्हीं अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर काफिला को रोककर लोगों से मिलना, पान खाना, चौक-चौराहों पर लोगों से बात करना उन्हें खास बनाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.