'संघ के सामने झुक गए हैं नीतीश कुमार, सिलेबस से महापुरुषों को बाहर करना इसका प्रमाण'

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 3:40 PM IST

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav ()

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ (RSS) के सामने वे झुक गए हैं. यही वजह है कि सिलेबस से जेपी और लोहिया जैसे महापुरुषों को बाहर किया जा रहा है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने शिक्षक दिवस पर आरजेडी कार्यालय (RJD Office) में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद जगदेव बाबू को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) ठीक कहते हैं कि बिहार में संघी सरकार है.

ये भी पढ़ें: 'जहां बीजेपी की सरकार है वहां सरकार तालिबानी, जहां नहीं वहां संघीय तालिबानी'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महापुरुषों की यह भूमि है, लेकिन महापुरुषों को ही आरएसएस (RSS) के इशारों पर पाठ्यक्रमों से बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) संघ के इशारों पर काम कर रहे हैं, वे संघ के सामने झुक गए हैं.

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना (Cast Census) को लेकर फिर कहा कि हम लोग इसको लेकर लड़ाई लड़ते रहे हैं और लालू प्रसाद यादव यदि रोड पर नहीं उतरते हैं तो आज जो कुछ भी सफलता मिली है, वह भी नहीं मिलती. हम लोगों ने जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और जल्द ही फिर से रिमाइंडर देंगे कि केंद्र सरकार को क्या कुछ करना है. यदि केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो बिहार सरकार को अपने संसाधन से जातीय जनगणना करानी चाहिए. यह पहले से भी मेरा प्रस्ताव है. वैसे देश के स्तर पर भी हम लोग आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: RSS की तालिबान से तुलना करने पर मुश्किल में जगदानंद, CJM कोर्ट में परिवाद दायर

तेजस्वी यादव ने शिक्षकों की स्थिति को लेकर भी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार भर्तियां नहीं कर रही है. बिहार में शिक्षा और शिक्षकों का हाल किसी से छिपा नहीं है, लेकिन हम शिक्षकों के मुद्दे पर लगातार आंदोलन करते रहे हैं और आगे भी इनके साथ खड़े हैं.

तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि जातीय जनगणना पर लगातार आंदोलन चलेगा और शिक्षकों को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. इस मौके पर आरजेडी समाचार पत्रिका का भी लोकार्पण किया और इस बार शहीद जगदेव प्रसाद के जन्मशती विशेषांक को पत्रिका में जगह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.