मैट्रिक-इंटर में फॉर्म भरने और एडमिशन का डेट बढ़ाने की मांग, तेजस्वी ने बिहार के शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 9:25 AM IST

Tejashwi wrote a letter to the Education Minister of Bihar
Tejashwi wrote a letter to the Education Minister of Bihar ()

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Education Minister Vijay Kumar Chaudhary ) को पत्र लिखकर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने और इंटर में एडमिशन कराने की आखिरी तारीख बढ़ाने की गुरारिश की है. पढ़ें पूरी खबर

पटना: बिहार में बाढ़ ( Flood In Bihar ) का कहर जारी है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं. बच्चें स्कूल नहीं जा रहे हैं. इन सबके बीच स्कूल-कॉलेज में फॉर्म और एडमिशन की प्रकिया जारी है. इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने बिहार के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.

तेजस्वी यादव ने बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि छात्र-छात्राओं के हित में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने और इंटर में एडमिशन कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाई जाए.

ये भी पढ़ें- बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय, अगले कई दिनों तक होगी बारिश, पटना सहित इन जिलों के लिए अलर्ट

बता दें कि बिहार सरकार इंटर में एडमिशन कारने की आखिरी तारीख 24 अगस्त घोषित किया है. आरजेडी नेता ने शिक्षा मंत्री से कम एक महीने तारीख बढ़ाने की गुजारिश की है ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले स्टूडेंट आसानी से एडमिशन ले पाएं.

  • बिहार के अधिकांश जिलों में बाढ़ की विभीषिका के मद्देनजर छात्र हित में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने हेतु फार्म भरने एवं 11वीं में नामांकन की निर्धारित अंतिम तिथि बढ़ाने के संदर्भ में माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग को पत्र लिखा। pic.twitter.com/fmZmreY5Pu

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी ने पत्र में लिखा है 'बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एडमिशन और फॉर्म भरने के लिए 24 अगस्त को लास्ट डेट घोषित किया गया है. बिहार के अधिकांश जिले गंभीर बाढ़ आपदा से प्रभावित हैं. कई विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस गया है और कुछ विद्यालयों में तो बाढ़ प्रभावित परिवार शरण लिए हुए हैं. बाढ़ होने के वजह से कई स्थानों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है, जिससे छात्रों को विद्यालय जाने-आने में घोर कठिनाई हो रही है. इस स्थिति में नामांकन और फार्म भरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार कम से कम एक महीना का समय बढ़ाए.'

ये भी पढ़ें- पहले बाढ़ अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी के खेतों में भरा पानी

गौरतलब है आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के 16 जिलों के 96 प्रखंडों की कुल 670 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित हैं. वहां की 32 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है. विभाग के अनुसार, पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर और पूर्णिया जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.