बिहार में डेंगू से सिस्टम नहीं ठंड लड़ेगा: तेजस्वी को Dengue से राहत के लिए सर्दियों का इंतजार

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:43 PM IST

तेजस्वी यादव

राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में लोग लगातार डेंगू के बढ़ते मामले (Dengue cases increased )से परेशान हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने मुकम्मल इंतजाम का दावा किया है. उन्होंने कहा कि डेंगू के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ी जा रही है. हालांकि उन्हें ठंड बढ़ने का भी इंतजार है.

पटना: राज्य में डेंगू के मामले नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. लगातार मिल रहे डेंगू के मरीज से (Dengue cases increased )लोग दहशत में हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा सारी व्यवस्था कराई गई है. लेकिन, उन्हें ठंड बढ़ने का इंतजार है. उनका मानना है कि ठंड बढ़ने पर डेंगू के मच्छर खत्म हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में डेंगू के डंक से लोग परेशान, बकरी के दूध की बढ़ी डिमांड


हर वार्ड में हो रहा छिड़कावः तेजस्वी यादव ने कहा कि अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था करा दी गई है. जो भी ट्रीटमेंट है वह सारा कुछ किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में होते हैं. नगर निगम साफ सफाई कर रहा है. छठ में लोग खुद भी साफ सफाई करते हैं. थोड़ा ठंड बढ़ने पर मामले में कमी आएगी. अभी हाल ही में 100 से अधिक गाड़ियां छिड़काव के लिए रवाना किया गया था. हर वार्ड में छिड़काव हो रहा है.

युद्ध स्तर पर तैयारीः तेजस्वी यादव ने कहा कि टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है कि जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो. इसके लिए हर स्तर पर बैठक भी की गई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है. जो निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि युद्ध स्तर पर हम लोग डेंगू के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश में रिकॉर्ड आंकड़े की ओर डेंगू, पटना में इसके डंक से 9 वर्षीय मासूम की मौत

"अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था करा दी गई है. जो भी ट्रीटमेंट है वह सारा कुछ किया जा रहा है. नगर निगम साफ सफाई कर रहा है. छठ में लोग खुद भी साफ सफाई करते हैं. ठंड बढ़ने पर मामले में कमी आएगी"-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

क्या है डेंगू मच्छरः जिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है, उस मच्छर का नाम मादा एडीज मच्छर है. यह दिखने में भी सामान्य मच्छर से अलग होता है और इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है. यह मच्छर अक्सर रोशनी में ही काटते हैं. डेंगू के मच्छर दिन में खासकर सुबह के वक्त काटते हैं. वहीं, अगर रात में रोशनी ज्यादा है तो भी यह मच्छर काट सकते हैं. इसलिए सुबह और दिन के वक्त इन मच्छरों का ज्यादा ध्यान रखें. एडीज बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता. इंसान के घुटने के नीचे तक ही पहुंच होती है.

डेंगू बुखार के लक्षणः डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स की संख्या घट जाती है. 1.5 लाख से 3.5 लाख के बीच रहने वाला प्लेटलेट्स यदि 20 हजार के नीचे आ जाये तो प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. इसमें तेज बुखार के साथ हड्डियों के जोड़ों में तेज दर्द, सिर दर्द, उल्टी, मतली, आंखों में दर्द और शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण शामिल हैं. सांस लेने में दिक्कत और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

डेंगू से ऐसे करें बचाव:

  • अगर आपको जरा भी लगे कि आपके बुखार है तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें
  • डॉक्टर की सलाह लेकर पैरासिटामोल ले सकते हैं
  • अत्याधिक गर्मी में ज्यादा देर रहने से बचें
  • हमेशा सोते समय मच्छरदानी या फिर का इस्तेमाल करें
  • बुखार 102 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा है तो शरीर पर पानी की पट्टियां रखें
  • ऐसे कपड़े पहने, जिससे शरीर का ज्यादा-से-ज्यादा हिस्सा ढका रहे
  • अपने आस पास खुला साफ पानी एकत्रित न होने दें
  • डेंगू का मच्छर गंदे पानी की बजाय साफ और ठहरे पानी में पनपता है
  • खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं
  • अपने आस-पास सफाई बनाएं रखें
  • प्लेटलेट्स लगातार जांच कराते रहें
  • खाने-पीने का पूरा ध्यान रखें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.